mynation_hindi

नवरात्रि के रंग, बॉलीवुड के संग

Published : Oct 11, 2018, 05:14 PM IST
नवरात्रि के रंग, बॉलीवुड के संग

सार

त्योहारों की सीजन शुरु हो गया है। शुरुआत हुई है नवरात्रि के पावन त्योहार से। तो आईए नजर डालते हैं बॉलीवुड के नवरात्रि स्पेशल गानों पर।

इस साल नवरात्र 10 अक्टूबर 2018 से शुरू हो चुके हैं। हिंदू धर्म में नवरात्रि को बहुत ही शुभ और पवित्र माना जाता है। मान्यता है कि नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा अलग-अलग रूप में आपके घर में विराजमान होती हैं। यह नौ दिन मां दुर्गा अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करती हैं अगर भक्त सच्चे मन से मांगे तो।

आइए सुनते हैं बॉलीवुड के वह गाने जो नवरात्रि से प्रेरित हो कर बनाए गए हैं। जिस में बॉलीवुड के जाने माने कलाकारों ने अभिनय किया है। 

1. मां शेरा वालिए तेरा शेर आ गया

2. नगाड़े संग ढोल बाजे

3. ढोलीडा

4. छोगाड़ा

5. रास गरबा 

6. कमरिया 

7. ढोली तारो ढोल बाजे

8. ओ शेरावाली

9. चलो बुलावा आया है

 

 

 

 

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद