नेहा कक्‍कड़ ने लगाए इस गाने पर ठुमके, नहीं झपका पाएंगे अपनी आखें

Published : Oct 05, 2018, 10:20 AM IST
नेहा कक्‍कड़ ने लगाए इस गाने पर ठुमके, नहीं झपका पाएंगे अपनी आखें

सार

नेहा कक्कड़ ने इस गाने पर डांस करके यूट्यूब पर तहलका मचा दिया है, खास बात यह है कि जिस गाने पर नेहा बिंदास डांस कर रही हैं इस गाने को उनके भाई टोनी कक्कड़ ने गाया है।

सेल्फी क्वीन के नाम  से जाने जानी वाली मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ बॉलीवुड के कई सुपरहिट गाने गा चुकी हैं। नेहा के गाने फैंस को अपना दीवाना बना लेते हैं। नेहा ने बहुत से गाने गाए हैं लेकिन उनका डांसिंग स्‍टाइल शायद ही आपने कभी देखा होगा।  

नेहा का एक डांसिंग वीडियो यूट्यूब पर हाल ही में रिलीज हुआ है। वीडियो में नेहा का डांसिंग अंदाज देखकर आप अपनी आंखें झपका नहीं पाएंगे।  

बता दें नेहा कक्‍कड़ के छोटे भाई टोनी कक्‍कड़ का हाल ही में एक गाना 'लूडो' रिलीज हुआ है। नेहा अपने इस वीडियो में इसी गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। यह गाना डांसर मेल्विन लुईस ने कॉरियोग्राफ किया है और नेहा काफी अच्‍छा डांस भी करती नजर आ रही हैं। मेल्विन लुईस के यूट्यूब पर शेयर किए गए इस वीडियो पर आए ज्‍यादातर कमेंट नेहा के एक्‍सप्रेशन और उनके डांसिंग स्किल की तारीफ करते दिख रहे हैं।

 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर