mynation_hindi

नहीं पहुंचा बॉलीवुड का एक भी कलाकार कादर खान को अंतिम विदाई देने

Published : Jan 03, 2019, 03:14 PM IST
नहीं पहुंचा बॉलीवुड का एक भी कलाकार कादर खान को अंतिम विदाई देने

सार

इस खबर से बॉलीवुड के सभी कलाकार काफी सदमे में पहुंच गए थे। लेकिन अब ऐसा लगता है कि यह सब कहने की बात थी। 

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कादर खान का 81 साल की उम्र में निधन हो गया। कादर लंबे समय से बीमार थे और कनाडा के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इस दौरान उनका 31 दिसंबर को शाम 6 बजे कनाडा में न‍िधन हो गया।

इस खबर से बॉलीवुड के सभी कलाकार काफी सदमे में पहुंच गए थे। लेकिन अब ऐसा लगता है कि यह सब कहने की बात थी। क्योंकि 2 जनवरी को जब कादर खान को अंतिम विदाई दी गई तो उसमें बॉलीवुड का एक भी अभिनेता शामिल नहीं हुआ। कहने को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं को कादर खान के निधन से सदमा लगा है, लेकिन वह अंतिम बार कादर खान को देखने तक नहीं गए। 

यहां तक की गोविंदा ने सोशल मीडिया पर कादर को अपने पिता समान तक बता दिया था। वहीं अमिताभ ने भी कादर खान को याद करते हुए बेहद इमोशनल पोस्ट डाला था। लेकिन इन में से कोई भी अंतिम विदाई देने नहीं पहुंचा। 

बता दें कादर खान का जन्म 22 अक्टूबर, 1937 में अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था। इंडो-कैनेडियन मूल के थे। कादर 1970 और 1980 के दशक के जाने माने स्क्रीनराइटर भी रहे हैं। कादर खान ने फिल्मों में एंट्री करने से पहले सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों को पढ़ाया भी था। कादर खान अपने संजीदा और कॉमेडी दोनों ही तरह के किरदारों के लिए खास पहचान रखते हैं।   
 

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद