mynation_hindi

#MeToo मूवमेंट शुरू करने का श्रेय नहीं लेना चाहतीं तनुश्री दत्ता, बताई वजह

Published : Jan 03, 2019, 12:16 PM IST
#MeToo मूवमेंट शुरू करने का श्रेय नहीं लेना चाहतीं तनुश्री दत्ता, बताई वजह

सार

तनुश्री ने 10 वर्ष पहले हुए यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाई, जिसके बाद कई अन्य महिलाओं ने भी अपनी आपबीती सुनाई। 

भारत में #MeToo कैंपेन की शुरुआत अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने की थी। तनुश्री ने अपने साथ 10 साल पहले हुए यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाई, जिसके बाद कई अन्य महिलाओं ने भी अपनी आपबीती सुनाई। 

तनुश्री भारत में 'मीटू मूवमेंट' की शुरुआत का श्रेय दिया जाता है, लेकिन वह इसे शुरू करने का श्रेय लेना नहीं चाहतीं। उनका कहना है कि मीडिया साधाराण शख्स को नायिका बना रहा है। 

तनुश्री ने कहा कि, ‘’मैंने कुछ नहीं किया, केवल अपनी बात कही, जिसके माध्यम से समाज में कुछ बदलाव या जागरूकता आई’’। ऐसा नहीं है कि वह खुद को इस मूवमेंट से पूरी तरह से दूर कर रही है। उन्होंने कहा कि एक तरह से, मुझे उस घटना का बदला लेना था, जिसने मुझे अपने पेशेवर जीवन में कई साल पीछे धकेल दिया। लेकिन अब वह अमेरिका में अपने दैनिक जीवन में लौटना चाहती हैं।

तनुश्री अब वापस अमेरिका जा रही हैं। उनका मानना है कि उनके भारत में न होने से भी ‘मीटू मूवमेंट’ जारी रहेगा। 

बता दें तनुश्री ने बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगाया था। 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....