सलमान खान को लगा एक और झटका, फिर फंसे कोर्ट कचहरी के चक्करों में

सलमान खान पर आई एक और मुसीबत, फिर फंसे कोर्ट कचहरी के चक्करों में, विदेश जाने से पहले हर बार कोर्ट की लेनी होगी इजाजत

अभिनेता सलमान खान का विवादो से बहुत पुराना नाता रहा है यह बात हम सभी जानते। इस कारण उन्हें कोर्ट के चक्कर भी कई दफा लगाने पड़ते हैं। लेकिन जब सब कुछ ठिक हो गया था तो सलमान के सामने एक और मुसीबत आ खड़ी है। 

अब हम आपको बताते है सलमान की इस नई मुसीबत कहां से आई। दरअसल काले हिरण के शिकार के मामले में सलमान को जब जोधपुर कोर्ट ने दोषी करार किया था उस समय सलमान को 5 साल की सज़ा का ऐलान हुआ था लेकिन उन्हें जमानत मिल गई थी। लेकिन अब जोधपुर चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने एक फैसला लिया है कि सलमान को विदेश जाने से पहले हर बार कोर्ट की इजाजत लेनी होगी बिना इजाजत लिए वह विदेश नहीं जा सकते। 

बता दें सलमान के वकील ने कोर्ट में याचिका दायर कराई थी कि सलमान को शूटिंग के सिलसिले में बार-बार विदेश जाना पड़ता है। लेकिन जोधपुर चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने सलमान खान को विदेश जाने के लिए स्थाई अनुमति की याचिका को खारिज कर दिया है।
 

click me!