mynation_hindi

सलमान खान को लगा एक और झटका, फिर फंसे कोर्ट कचहरी के चक्करों में

 
Published : Aug 09, 2018, 05:23 PM IST
सलमान खान को लगा एक और झटका, फिर फंसे कोर्ट कचहरी के चक्करों में

सार

सलमान खान पर आई एक और मुसीबत, फिर फंसे कोर्ट कचहरी के चक्करों में, विदेश जाने से पहले हर बार कोर्ट की लेनी होगी इजाजत

अभिनेता सलमान खान का विवादो से बहुत पुराना नाता रहा है यह बात हम सभी जानते। इस कारण उन्हें कोर्ट के चक्कर भी कई दफा लगाने पड़ते हैं। लेकिन जब सब कुछ ठिक हो गया था तो सलमान के सामने एक और मुसीबत आ खड़ी है। 

अब हम आपको बताते है सलमान की इस नई मुसीबत कहां से आई। दरअसल काले हिरण के शिकार के मामले में सलमान को जब जोधपुर कोर्ट ने दोषी करार किया था उस समय सलमान को 5 साल की सज़ा का ऐलान हुआ था लेकिन उन्हें जमानत मिल गई थी। लेकिन अब जोधपुर चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने एक फैसला लिया है कि सलमान को विदेश जाने से पहले हर बार कोर्ट की इजाजत लेनी होगी बिना इजाजत लिए वह विदेश नहीं जा सकते। 

बता दें सलमान के वकील ने कोर्ट में याचिका दायर कराई थी कि सलमान को शूटिंग के सिलसिले में बार-बार विदेश जाना पड़ता है। लेकिन जोधपुर चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने सलमान खान को विदेश जाने के लिए स्थाई अनुमति की याचिका को खारिज कर दिया है।
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....