थम गया विवाद, इस दिन रिलीज होगी पीएम की बायोपिक

By Team MyNationFirst Published May 3, 2019, 11:00 AM IST
Highlights

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था लेकिन अब इन विवादों पर पूर्णविराम लगाने का समय आ गया है। जी हां, क्योंकि फिल्म कब रिलीज होगी इसका फैसला हो गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' कई महीने पहले से बनकर तैयार है। लेकिन यह फिल्म विवादों में घिरी होने के कारण रिलीज नहीं हो पा रही थी।

लेकिन अब चुनाव आयोग ने इस फिल्म के बारे में फैसला ले लिया है। आयोग ने तय किया है कि 23 मई को जब लोकसभा चुनाव का परिणाम आ जाएगा, उसके एक दिन बाद यानी 24 मई 2019 को यह फिल्म रिलीज कर दी जाएगी। इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके दी है।

तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा- प्रोड्यूस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक के लिए नई रिलीज डेट। अब लोकसभा चुनाव रिजल्ट के बाद 24 मई को रिलीज होगी फिल्म। फिल्म को ओमंग कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं। विवेक ओबेरॉय फिल्म में पीएम नरेंद्र मोदी की भूमिका निभा रहे हैं।

New release date for ... Will now release on 24 May 2019, after the Lok Sabha election results, according to a statement issued by the producers... Stars Vivek Anand Oberoi in title role... Directed by Omung Kumar.

— taran adarsh (@taran_adarsh)

बता दें कि विवेक ओबरॉय की यह फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ पहले 11 अप्रैल को रिलीज हो रही थी, लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते फिल्म की रिलीज को रोक दिया गया था।

लेकिन फिल्म को लेकर काफी विवाद होने लगे और अपोजिट राजनीतिक पार्टियों द्वारा कहा जा रहा था कि पीएम की यह फिल्म एक प्रोपेगेंडा बेस बनाई गई है। जिसकी वजह से उन्हें लोकसभा चुनाव में फायदा हो सकता है।

इन आरोपों के बाद से ही फिल्म पर विवाद शुरू हो गया और यह मामला चुनाव आयोग तक पहुंच गया। जिसके बाद से ही फिल्म पर रोक लगा दी गई थी।

यह भी पढ़िए-रुपहले पर्दे पर आ चुकी है इन दिग्गज राजनेताओं की भी जिंदगी

click me!