mynation_hindi

PM Modi Biopic: एक चुनौती की तरह रिलीज हुआ फिल्म का नया पोस्टर

Published : May 20, 2019, 03:07 PM ISTUpdated : May 20, 2019, 03:22 PM IST
PM Modi Biopic: एक चुनौती की तरह रिलीज हुआ फिल्म का नया पोस्टर

सार

लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल नतीजों से उत्साहित फिल्म के मेकर्स ने सोमवार को फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है। देखिए- 

प्रिधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की रिलीज डेट पास आ रही है। अब ऐसे में लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल नतीजों से उत्साहित फिल्म के मेकर्स ने सोमवार को फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है। यह फिल्म 24 मई को रिलीज होगी। 

हालांकि फिल्म ने रिलीज होने से पहले कई तरह के विवादों का सामना किया है लेकिन आखिरकार अब वो दिन आ ही गया जब फिल्म रिलीज होने जा रही है। दरअसल, फिल्म को पहले लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के साथ ही रिलीज किया जाना था, लेकिन राजनीतिक दलों की शिकायतों के बॉम्बे हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग तक पहुंचने के बाद फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई थी। 

लेकिन अब जब फिल्म रिलीज होने वाली है तो फिल्म निर्माताओं ने एक नया पोस्टर रिलीज किया है। जिसमें लिखा है ‘आ रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी अब कोई नहीं रोक सकता’। पोस्टर देखकर लगता है कि फिल्म निर्माता उन सब शिकायत कर्ताओं को बता रहे हैं कि अब उन्हें वह नहीं रोक सकते। 

बता दें यह फिल्म पीएम मोदी के बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक की कहानी पर आधारित है। फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी इस शुक्रवार (24 मई) को रिलीज हो रही है।

फिल्म में अभिनेता विवेक ओबेरॉय पीएम का किरदार निभा रहे हैं।  वहीं अमित शाह की भूमिका अभिनेता मनोज जोशी निभा रहे हैं। साथ ही दर्शन कुमार, बोमन ईरानी, प्रशांत नारायणन, जरीना वहाब, बरखा बिष्ट सेनगुप्ता, अंजन श्रीवास्तव, यतीन कार्येकर, राजेंद्र गुप्ता और अक्षत आर सलूजा मुख्य भूमिकाओं में हैं।   

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....