पुलवामा अटैक की खबर से अनुपम खेर का फूटा गुस्सा, वीडियो की शेयर

Published : Feb 15, 2019, 02:01 PM IST
पुलवामा अटैक की खबर से अनुपम खेर का फूटा गुस्सा, वीडियो की शेयर

सार

अनुपम खैर ने पुलवामा में हुए हमले पर गुस्सा जताते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है। 

गुरूवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए हमले में केंद्रीय आरक्षित पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। जैश के एक आत्मघाती हमलावर ने पुलवामा जिले में सीआरपीएफ की एक बस में विस्फोटक लदे वाहन से टक्कर मार दिया। जिससे हुए विस्फोट में सैनिक शहीद हुए हैं।

इस हमले की खबर से पूरे देश का गुस्सा फूट कर बाहर आ रहा है तो वहीं बॉलीवुड के स्टार्स भी इस खबर से काफी गुस्से में हैं। उन्होंने ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया है। 

अभिनेता अनुपम खैर ने इस दौरान अपना एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में अनुपम खेर ने हुए हमले पर बेहद नाराजगी और दुख जताया है। वह इस खबर से सदमे में हैं और उन्होंने इस वीडियो के जरिए शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। 

बता दें पुलवामा में हुए इस हमले से पूरे देशवासियों पर दुख का पडाड़ टुट गया है। सभी का गुस्सा फूट कर बाहर आ रहा है। अब सभी को इंतजार है तो आतंकवादियों से बदला लेने का। 
 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर