mynation_hindi

रजनीकांत के घर में बजेगी फिर शहनाई

Published : Nov 15, 2018, 07:10 PM IST
रजनीकांत के घर में बजेगी फिर शहनाई

सार

रजनीकांत के घर में बनेगा शादी का माहौल, छोटी बेटी करने जा रही है दूसरी बार शादी। 

सुपरस्टार रजनीकांत अपनी फिल्मों के लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। लेकिन इस बार एक ऐसी बात सामने आई है जिससे सिर्फ वो नहीं बल्कि उनकी छोटी बेटी सौंदर्या भी चर्चा में आ गई हैं। दरअसल सौंदर्या दूसरी शादी करने जा रही हैं। 

जानकारी के मुताबिक सौंदर्या अपने बॉयफ्रेंड विशगन वनांगामुडी से शादी करने वाली हैं। कहा जा रहा है कि दोनों अगले साल जनवरी में शादी करने वाले हैं। शादी की रस्में शुरू हो गई हैं और दोनों ने गुपचुप सगाई भी कर ली है।  

विशगन एक एक्टर-बिजनेसमैन हैं। वह एक्टिंग के साथ एक दवा कंपनी के मालिक भी हैं। सौंदर्या की 34 साल की हैं और विशगन 35 वर्ष के हैं। दोनों की ही यह दूसरी शादी होगी।

सौंदर्या ने इससे पहले अश्विन रामकुमार से शादी की थी। दोनों की शादी करीब सात वर्ष चली जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे को तलाक दे दिया। दोनों का एक बेटा भी है जो सौंदर्या के साथ रहता है।

वहीं विशगन ने इसके पहले एक मैग्जीन एडिटर कनिखा कुमारन से शादी की थी। इन दोनों की शादी भी ज्यादा समय तक नहीं टिकी और दोनों ने तलाक ले लिया। 
 

PREV