सौंदर्या रजनीकांत और विशगन वनगमुडी की शादी हुई सम्पन्न, देखिए तस्वीरें और वीडियो

By Team MyNation  |  First Published Feb 11, 2019, 1:12 PM IST

सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत की शादी काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई थी। 

सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत की शादी काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई थी। इंतजार था तो वो शादी का जो कि अब खत्म हो चुका है।  

सौंदर्या रजनीकांत की शादी चेन्नई में हुई और शादी की तस्वीरें भी जारी कर दी गई हैं। सौंदर्या रजनीकांत की शादी से जुड़े समारोह के डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए है। 

Tamil Nadu: Newly married couple Soundarya Rajinikanth and Vishagan Vanangamudi, the two tied knot at The Leela Palace hotel in Chennai today. pic.twitter.com/2Vo6N8KTiK

— ANI (@ANI)

सौंदर्या की शादी विशगन वनगमुडी से हुई है। शादी से जुड़ी जीतनी तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं उनमें रजनीकांत बेहद खुश नजर आ रहे हैं और खुशी के साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं। 

Tamil Nadu: Actor Rajinikanth and other guests at The Leela Palace hotel in Chennai where his daughter Soundarya Rajinikanth is tying the knot with actor Vishagan Vanangamudi today. pic.twitter.com/SwtLjRrouG

— ANI (@ANI)

रजनीकांत का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है और इस वीडियो को खूब पसंद भी किया जा रहा है।

click me!