नई-नवेली दुल्हन की तरह कुंभ पहुंची राखी सावंत, योगी की तारीफ में लगाए नारे

Published : Feb 07, 2019, 12:05 PM IST
नई-नवेली दुल्हन की तरह कुंभ पहुंची राखी सावंत, योगी की तारीफ में लगाए नारे

सार

बड़बोली राखी सावंत प्रयागराज कुंभ में पहुंच गईं हैं। लेकिन राखी यहां कुछ अलग अंदाज में नजर आ रहीं हैं।

बड़बोली राखी सावंत प्रयागराज कुंभ में पहुंच गईं हैं। लेकिन राखी यहां कुछ अलग अंदाज में नजर आ रहीं हैं, हमारा मतलब उनके लुक से है। राखी कुंभ में 16 श्रृंगार कर के पहुंची, मानों जैसे उनकी शादी हो गई हो। राखी को ऐसे अवतार में देख सभी का एक ही सवाल था कि क्या उन्होंने चोरी-छुपे शादी कर ली है? 

राखी ने माथे पर संदुर और हाथों में लाल रंग का चुड़ा पहना हुआ था और बिल्कुल दुल्हन की तरह लग रही थी। अब जब राखी से पुछा गया कि क्या उन्होंने शादी कर ली है तो उन्होंने ये जवाब दिया, मैं अविवाहित हूं और प्रयागराज कुंभ में गंगा में अपने पाप धोने आई हूं। 

इसके बाद उन्होंने कहा कि प्रयागराज पावन नगरी है, इसलिए वह कुंभ में पूरे पारंपरिक वेश सिंदूर लगाकर आई हैं। उन्होंने कहा- मुझे गुस्सा जल्दी आ जाता है, इसलिए मैं गंगा मां से प्रर्थाना करना चाहती हूं कि ऐसा मेरे साथ न हो।

इस दौरान अभिनेता सुदेश बेरी ने कहा- कुंभ जात-पात से ऊपर है। इससे जुड़ी आस्था हमें यहां खींच लाई। हमें यहां आकर गजब की अनुभूति हो रही है।

राखी और सुदेश ने कुंभ की बेहतर व्यवस्था के लिए योगी आदित्यनाथ की सरकार की प्रशंसा की और योगी आदित्यनाथ के नारे भी लगाए। 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर