मुन्ना भाई के बाद सेल्समैन के लुक में दिखे रणबीर, पहचानना मुश्किल

 
Published : Aug 03, 2018, 08:54 AM IST
मुन्ना भाई के बाद सेल्समैन के लुक में दिखे रणबीर, पहचानना मुश्किल

सार

एक विज्ञापन के लिए रणबीर ने रखा सेल्समैन का रूप, तस्वीर देख कर पहचानना मुश्किल। विज्ञापन में वह एक बूढ़े और नौजवान सेल्समैन की भूमिका निभा रहे हैं

रणबीर कपूर ने ‘संजू’ फिल्म में अपने गजब के ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को चौंका दिया था। फिल्म में रणबीर बिल्कुल संजय दत्त की तरह लग रहे थे इसमें उनको पहचानना काफी मुश्किल था। साथ ही रणबीर की फिल्म में एक्टिंग काबिले तारीफ थी।

अब एक बार फिर से रणबीर का ऐसा लुक सामने आया है जिसमे आप उनको पहचान नहीं पाएंगे। रणबीर इस बार एक विज्ञापन के लिए ट्रांसफार्म हुए, इस विज्ञापन में रणबीर ने एक सेल्समैन का किरदार निभाया है।

इन सब से यह तो साफ साबित होता है कि रणबीर अपने किरदार को बहुत ही शानदार  तरीके से निभाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते है। उनका यह सेल्समैन का लुक इस बात का सबूत दे रहा है। यह सब देख कर पता लग रहा है कि रणबीर के लिए किसी भी किरदार में ढलना मुश्किल नहीं है।

बता दें विज्ञापन में वह एक बूढ़े और नौजवान सेल्समैन की भूमिका निभा रहे हैं। जैसे रणबीर को संजू में पहचानना मुशकिल था बिल्कुल वैसे ही इस विज्ञापन में भी है।

 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर