रणवीर सिंह का एक बार फिर बना मज़ाक

 
Published : Jul 15, 2018, 05:02 PM IST
रणवीर सिंह का एक बार फिर बना मज़ाक

सार

एक बार फिर अपने गेटअप को लेकर चर्चा में आये रणवीर सिंह।

बॉलिवुड ऐक्टर रणवीर सिंह अपने अजब-गजब गेटअप्स के लिए हमेशा से ही सुर्खियों में रहते आये हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसको लेकर वो एक बार फिर चर्चा में आ गये है। इस तस्वीर में रणवीर किसी सुपरहीरो की तरह नजर आ रहे हैं।

रणवीर इस तस्वीर में सफेद रंग के कपड़ो में दिखे। तस्वीर अपलोड करने के साथ उन्होंने कैप्शन दिया है 'coming soon' ।

फॉलो कर रहे फैंस ने इस पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट किये। कुछ लोगों ने तारीफ कि तो कुछ ने जम कर मज़ाक उड़ाया। एक फॉलोअर ने लिखा चिट्टी 3, एक ने लिखा क्रिकेट पैड का सही इस्तेमाल। किसी ने उन्हें वेस्टर्न खिलजी लिखा है और एक ने लिखा है भाई पेट्रोल मिला क्या?

तस्वीर को देख कर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह उनकी अपकमिंग फिल्म सिम्बा का लुक हो सकता है। ऐसा अंदाजा इस लिए लगाया जा रहा है क्योंकि रणवीर सिंह इस समय रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म सिम्बा की शूटिंग कर रहे हैं। वह इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और उन्होंने फिल्म साइन करने के बाद कहा था, मैं रोहित शेट्टी और उनकी कॉमर्शियल फिल्मों का फैन हूं।
 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर