रेखा की लकीरें कुछ यूं लेती रही उनके जीवन में मोड़

Neha Dogra |  
Published : Oct 10, 2018, 01:34 PM IST
रेखा की लकीरें कुछ यूं लेती रही उनके जीवन में मोड़

सार

जानिए रेखा की जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बाते, 1990 में इस शख्स से की थी शादी।

बेहद खूबसूरत बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा आज 62 साल की हो गई है। रेखा का जन्म 10 अक्तूबर 1954  में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1966 में बाल कलाकार के तौर पर तेलगु फिल्म ‘रंगुला रतलाम’ से की थी। रेखा अपने लुक्स और डांस को लेकर हमेशा से ही चर्चा में बनी रहती हैं। चाहे वह पहले का दौर हो या अब का। रेखा ने अपने 40 साल के लंबे करियर में लगभग 180 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।

बात करें रेखा के निजी जीवन की तो वह अधूरा सा रहा। रेखा की शादी और लव लाइफ को लेकर अक्सर सवाल उठते है। क्योंकि बहुत लोग जानना चाहते है कि उनकी शादी हुई है या नहीं? और अगर हुई भी है तो किससे? तो आपको बता दें, रेखा की शादी 1990 में दिल्ली के कारोबारी मुकेश अग्रवाल से हुई थी। इसके बाद अफवाह यह भी उड़ी कि उन्होंने 1973 में अभिनेता विनोद मेहरा से शादी की। लेकिन 2004 में एक टीवी इंटरव्यू में रेखा ने मुकेश के साथ उनकी शादी की बात को खारीज करते हुए कहा कि वह उनके वेलविशर हैं।

रेखा की पर्सनल लाइफ में तमाम शख्‍स आए। यहां तक कि साथ काम करने वाले बेहद कम उम्र के लोगों के साथ उनके अफेयर के किस्से सुनने को मिले। लेकिन कभी उनका, कोई "प्‍यार" रिश्‍ते में बदलता नहीं दिखा।

रेखा की जिंदगी में अमिताभ बच्‍चन से मुलाकात हुई जिसने उनकी जिंदगी को बदल के रख दिया। लेकिन इन दोनों का सफर अधुरा रहा।

लेकिन बात करें रेखा कि करियर की तो बॉलीवुड की दिग्गज कलाकार हैं। और आज भी उनके चाहने वालों की लंबी कतार है।

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर