mynation_hindi

अमिताभ बच्चन को देख ऐसे किया रेखा ने रिएक्ट, वीडियो वायरल

Published : Jan 30, 2019, 12:18 PM IST
अमिताभ बच्चन को देख ऐसे किया रेखा ने रिएक्ट, वीडियो वायरल

सार

बेहद कोशिश करने के बावजूद रेखा को अमिताभ का सामना करना पड़ ही गया डब्बू रत्नानी के कैलेंडर लॉन्च इवेंट पर।

अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री रेखा के रिश्ते को लेकर सालों से चर्चा चली आई है। भले ही दोनों अपनी जिंदगी में आगे बड़ गए हो लेकिन आज भी यह दोनों स्टार्स एक दूसरे के सामने नहीं आते हैं। अवॉर्ड शो से लेकर किसी पार्टी तक में यह दोनों पूरी कोशिश करते है कि वह एक दूसरे से न टकरा जाए। 

लेकिन इतनी कोशिश करने के बावजूद रेखा को अमिताभ का सामना करना ही पड़ा। रेखा का सामना अमिताभ से डब्बू रत्नानी के कैलेंडर लॉन्च इवेंट पर हुआ। इस दौरान का रेखा का र‍िएक्शन देखने लायक था। 

साल 2019 के कैलेंडर लॉन्च इवेंट पर रेखा ग्लैमरस अवतार में ब्लैक ड्रेस में नजर आईं। इवेंट में मीड‍िया और फोटोग्राफर्स से मिलने के दौरान रेखा खुशनुमा अंदाज में द‍िखीं। लेकिन जब रेखा को कैलेंडर की फोटोज के साथ पोज देने को कहा गया तो उन्होंने फोटोग्राफर्स से कहा, रुक‍िए पहले देख तो लूं तस्वीरें किसकी हैं। रेखा जैसे ही मुड़ी उन्हें अमिताभ बच्चन की तस्वीर नजर आई और यह देखते ही वो वहां से फौरन हट गईं। रेखा का यह र‍िएक्शन कैमरे में कैद हो गया। रेखा का यह वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है। 

बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी के इस कैलेंडर लॉन्च इवेंट में बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे थे। इनमें रेखा, व‍िद्या बालन, टाइगर श्रॉफ, कृत‍ि सेनन, कार्त‍िक आर्यन नजर आए। 
 
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....