रितेश देशमुख के अनोखे हेयरस्टाइल का बना मजाक, लोगों ने कहा ‘मुर्गे की चोंच’

Published : Jun 01, 2019, 05:54 PM IST
रितेश देशमुख के अनोखे हेयरस्टाइल का बना मजाक, लोगों ने कहा ‘मुर्गे की चोंच’

सार

ऐक्टर रितेश देशमुख ने हाल ही में अपनी पत्नी को सरप्राइज देने के लिए एक हेयरस्टाइल करवाया है। हालांकि इस नए हेयरस्टाइल से जेनेलिया तो इम्प्रेस हो गई लेकिन उनके फैंस को उनका यह लुक बिल्कुल पसंद नहीं आया है। जिसके चलते रितेश जमकर ट्रोल हो रहे हैं।  

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने अपने आप को कुछ अलग लुक देने के लिए नया हेयरस्टाइल करवाया है। इसी के साथ वह अपनी पत्नी को भी अपने इस लुक के साथ इम्प्रेस करना चाहते थे। 

रितेश के इस नए लुक को देखकर उनकी पत्नी तो इम्प्रेस हो गई लेकिन लगता है उनके फैंस को उनका यह नया अंदाज बिल्कुल भी नहीं भाया है। तभी तो सोशल मीडिया पर रितेश के लुक को लेकर ढेरो मजाकिया कमेंट किए जा रहे हैं। 

दरअसल जेनेलिया ने रितेश के इस नए हेयरस्टाइल लुक की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। जिसे देख फैंस रितेश का मजाक उड़ाने में लगे हुए हैं।   

किसी ने उन्हें तोता बताया तो किसी ने रितेश के हेयरस्टाइल की तुलना मुर्गे की चोंच से कर डाली।

अब बात करें रितेश की अपकमिंग फिल्म की तो वह जल्द ही मल्टी स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 4' में नजर आएंगे। इसके अलावा वह फिल्म 'मरजावां' में भी दिखाई देने वाले हैं। 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर