mynation_hindi

‘सेक्रेड गेम्स 2’ में कल्कि कोचलिन और रणवीर शौरी की भी हुई एंट्री

Published : May 07, 2019, 03:21 PM ISTUpdated : May 07, 2019, 03:24 PM IST
‘सेक्रेड गेम्स 2’ में कल्कि कोचलिन और रणवीर शौरी की भी हुई एंट्री

सार

कल्कि ने शो में एंट्री लेने के बाद ट्वीट किया, "और इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई। गेम फैसला करता है, कौन खेलता है और कौन रुकता है। सेक्रेड गेम्स सीजन 2"

इंडिया में मशहूर 'सेक्रेड गेम्स' सीरीज के दूसरे पार्ट का लोग बेसब्री से इतजार कर रहे हैं। ऐसे में सीरीज कि दिलचस्प बात सामने आई है। दरअसल ‘सेक्रेड गेम्स’ के दूसरे सीजन में अभिनेत्री कल्कि कोचलिन और अभिनेता रणवीर शौरी भी दिखाई देने वाले हैं।

नेटफ्लिक्स इंडिया ने ट्विटर पर अपने ऑफिशियल पेज पर एक पोस्ट में लिखा, "सीजन 2 आ रहा है। अपनी छतरी निकाल लें। 'सेक्रेड गेम्स सीजन 2'। कल्कि कोचलिन, रणवीर शौरी और पंकज त्रिपाठी सीजन 2 में दिखेंगे।"

कल्कि ने शो में एंट्री लेने के बाद ट्वीट किया, "और इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई। गेम फैसला करता है, कौन खेलता है और कौन रुकता है। सेक्रेड गेम्स सीजन 2"

आने वाले सीजन की स्टार कास्ट को लेकर भी एक टीजर वीडियो शेयर किया गया है।

बता दें पहले सीजन को अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवाणी ने मिलकर डायरेक्ट किया था। हालांकि इस सीजन को अनुराग कश्यप और नीरज घेवान ने डायरेक्ट किया है। पहला सीजन देखने के बाद इसके दूसरे सीजन को लेकर लोगों के काफी बेसब्री से इंतजार है। इसका पहला सीजन इतन जबरदस्त हिट हुआ था। पहले सीजन के बाद से ही लोग दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं।


 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....