mynation_hindi

रणवीर सिंह नहीं बल्की इस अभिनेता के साथ बनेगी दीपिका की जोड़ी

Neha Dogra |  
Published : Sep 09, 2018, 12:12 AM IST
रणवीर सिंह नहीं बल्की इस अभिनेता के साथ बनेगी दीपिका की जोड़ी

सार

 बॉलीवुड में ‘इंशाअल्लाह’ नाम की फिल्म बनने वाली है, जिसको संजय लीला भंसाली डायरेक्ट करेंगे और खबरों के मुताबीक फिल्म में भंसाली दीपिका और सलमान को कास्ट करना चाहते हैं

बॉलीवुड में ‘इंशाअल्लाह’ नाम की फिल्म बनने वाली है, जिसको संजय लीला भंसाली डायरेक्ट करेंगे और खबरों के मुताबीक फिल्म में भंसाली दीपिका और सलमान को कास्ट करना चाहते हैं।

बतो दें संजय लीला भंसाली लंबे समय से चाहते थे की वह दीपिका और सलमान खान को एक साथ कास्ट करे। लेकिन इस बार सुनने में आ रहा है कि भंसाली रणवीर को फिल्म में न लेते हुए सलमान और दीपिका की जोड़ी को लेना चाहते हैं।

दरअसल सलमान के साथ दीपिका की जोड़ी दिखाना ही नहीं बल्की भंसाली सलमान के साथ भी लंम्बे समय से काम करना चाहते थे। लेकिन अब चर्चा है कि सलमान भांसाली के प्रोजेक्ट ‘इंशाअल्लाह’ में काम करेंगे और साथ ही इसमें दीपिका पादुकोण को कास्ट किया जा सकता है।  

जानकारी के मुताबिक, पिछले महीने भंसाली ने फिल्म का नाम रजिस्टर करवा दिया है। अगले साल से वह फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं।

बता दें बड़े पर्दे पर सलमान और दीपिका की जोड़ी आज तक देखने को नहीं मिली है। कई बार उनके साथ में काम करने की चर्चा हुई, लेकिन कभी बात आगे नहीं बढ़ पाई। फैंस के लिए भी दीपिका-सलमान की ऑनस्क्रीन जोड़ी देखना किसी सरप्राइज से कम नहीं होगा।

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद