mynation_hindi

‘जीरो’ का पहला गाना ‘मेरा नाम तू’ रिलीज, जीरो नहीं हीरो है बउआ

Published : Nov 23, 2018, 03:25 PM IST
‘जीरो’ का पहला गाना ‘मेरा नाम तू’ रिलीज, जीरो नहीं हीरो है बउआ

सार

गाने का नाम ‘मेरा नाम तू’ है इसमें अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान को दिखाया गया है। गाना काफी रोमांटिक है और दोनों की केमिस्ट्री भी जबरदस्त है।

शाहरूख खान की फिल्म 'जीरो' का पहला गाना रिलीज हो गया है। रिलीज होते ही गाना तेजी से वायरल हो रहा है और दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है। गाने का नाम ‘मेरा नाम तू’ है इसमें अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान को दिखाया गया है। गाना काफी रोमांटिक है और दोनों की केमिस्ट्री भी जबरदस्त है।

गाने को रिलीज करने से पहले, शाहरूख खान ने फिल्म का एक पोस्टर ट्वीट किया था। पास्टर में शाहरुख अनुष्का को माथे पर किस कर रहे हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए शाहरूख ने लिखा- बऊआ प्यार है, आफिया उसी के नाम है। वहीं आनंद एल राय ने इसे शेयर करते हुए लिखा- बऊआ सिंह दिल देने में कोई कसर नहीं छोड़ता। विश्वास नहीं होता? कल खुद ही देख लीजिए मेरा नाम तू में।

इस गाने को अजय-अतुल ने कंपोज़ किया है और इसे गाया है अभय जोधापुरकर ने और इसे प्रडुज किया है गौरी खान ने किया है।

इस फिल्म में शाहरुख एक बौने व्यक्ती का रोल निभा रहे हैं और अनुष्का एक विकलांग लड़की का किरदार निभा रही हैं। कैटरीना भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं और वह फिल्म में एक मशहूर हस्ती का किरदार निभा रही हैं। यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी और यह शाहरुख की अब तक की सबसे महंगी और अलग फिल्म होगी। इस फिल्म का कुल बजट लगभग 200 करोड़ रुपये है। 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....