mynation_hindi

सलमान की अगली फिल्म होगी इस एक्शन डायरेक्टर के साथ

Published : Jan 28, 2019, 10:15 AM IST
सलमान की अगली फिल्म होगी इस एक्शन डायरेक्टर के साथ

सार

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। ऐसे में उनके फैंस को भी उनकी नई-नई फिल्मों का इंतजार लगा ही रहता है।

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। ऐसे में उनके फैंस को भी उनकी नई-नई फिल्मों का इंतजार लगा ही रहता है। साल 2018 से ही सलमान अपनी फिल्म ‘भारत’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म की शूटिंग अभी भी खत्म नहीं हुई है, इन दिनों शूटिंग शेड्यूल गोवा में चल रहा है। 

इसके अलावा ताजा जानकारी यह मिली है कि सलमान ‘भारत’ फिल्म के बाद रोहित शेट्टी के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम करने जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक रोहित शेट्टी और साजिद नाडियाडवाला कई दफा सलमान को लेकर फिल्म बनाने और फिल्म के कंटेंट पर विचार करने के लिए मुलाकात कर चुके हैं।

कहा जा रहा है कि सलमान रोहित की इस फिल्म में पुलिस वाले का किरदार निभाते दिखाई देंगे। फिलहाल फिल्म पूरी तरह से तय नहीं की गई है लेकिन माना जा रहा है कि सब प्लान के मुताबिक चला तो फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। साल 2019 के अंत में रोहित शेट्टी के साथ सलमान इस नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर सकते हैं।

बता दें रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिम्बा’ 2018 के अंत में रिलीज हुई थी। जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। सलमान-रोहित अपनी फील्ड के शिखर पर हैं. ऐसे में दोनों का साथ जुड़ना दिलचस्प साबित हो सकता है।
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....