mynation_hindi

दिशा की गलतफहमी को दूर किया सलमान खान ने

Published : May 29, 2019, 11:56 AM ISTUpdated : May 29, 2019, 12:50 PM IST
दिशा की गलतफहमी को दूर किया सलमान खान ने

सार

दिशा पटानी ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि एज डिफ्रेंस की वजह से वे सलमान खान के साथ कभी काम नहीं कर पाएंगी। दिशा का ये बयान काफी वायरल हुआ था। अब ऐसे में सलमान खान का इस बात पर क्या कहना है वो सामने आ गया है।

सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से बिना कट लगाए U/A सर्टिफिकेट भी मिल चुका है। 

इन दिनों फिल्म का प्रमोशन चल रहा है और फिल्म की पूरी स्टार कास्ट प्रमोशन में लगी हुई है। यह फिल्म मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमें बॉलीवुड के तमाम कलाकार एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।

फिल्म में सलमान के अपोजिट नजर आने वाली एक्ट्रेस दिशा पटानी उनके साथ काम कर के बहुत खुश हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी खुशी जाहिर की। इसी के साथ उन्होंने एक चौंकाने वाला बयान भी दिया था जो कि उनके और सलमान के बीच एज डिफ्रेंस से जुड़ी है।  

दिशा ने कहा था कि एज डिफ्रेंस की वजह वे सलमान खान के साथ अब कभी काम नहीं कर पाएंगी। लेकिन अब इस पर सलमान खान की प्रतिक्रिया आ गई है।

एक इंटरव्यू के दौरान इस पर बात करते हुए सलमान ने मजाकिया अंदाज में कहा- '' क्यों? वे किस एज डिफ्रेंस की बात कर रही हैं। अब मैं 17 साल की एक लड़की के साथ फिल्म कर रहा हूं।'' 

यह भी पढ़िए-दिशा पटानी और सलमान खान के फैंस के लिए बुरी खबर, जानिए क्या?

हालांकि इस बारे में उन्होंने कुछ भी नहीं बताया कि 17 साल की किस लड़की के साथ वे काम कर रहे हैं। लेकिन आपको बतां दें, सलमान खान ने आलिया भट्ट के साथ ‘इंशाहअल्लाह’ फिल्म साइन की है। आलिया भट्ट की उम्र 26 साल है।

फिल्म ‘भारत’ की बात करें तो यह 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज हो रही है। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। फिल्म में कैटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ, नोरा फतेही और सुनील ग्रोवर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....