‘दबंग-3’ की शूटिंग में सलमान खान से हुई गलती, शिवलिंग का हुआ अपमान?

By Team MyNationFirst Published Apr 5, 2019, 9:45 AM IST
Highlights

सलमान खान इन दिनों महेश्वर में फिल्म ‘दबंग-3’ की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे देख विवाद शुरू हो गया है।

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान इन दिनों अपनी फिल्म ‘दबंग-3’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। शूटिंग इन दिनों मध्य प्रदेश के महेश्वर में चल रही है। शूटिंग के दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और विवाद भी खड़ा हो रहा है। दरअसल जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें शिवलिंग को बेड से ढका हुआ है।

इस तस्वीर को देखने के बाद ‘दबंग-3’ की टीम और सलमान विवादों में घिर गए। इस तस्वीर पर लोगों को आपत्ति हो रही है और वह दावा कर रहे हैं कि सलमान और उनकी टीम ने शूटिंग के दौरान शिवलिंग का अपमान किया है।

इस आपत्ति के बाद अब बीजेपी ने भी सलमान खान की निंदा की है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ हितेश वाजपेयी ने तस्वीर देखने के बाद ट्वीट के जरिए कहा  “खान साहब, 'वन्दे-मातरम' कहने पर जब आपका धर्म खतरे में आ जाता है तब आपने कैसे सोचा कि आप 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर-महेश्वर पहुंच कर 'शिव-लिंग' पर चारपाई बिछाकर उनके सर पर नाच करेंगे।”

वन्दे-मातरम .....

खान साहब "वन्दे-मातरम" कहने पर जब आपका धर्म खतरे में आ जाता है तब आपने कैसे सोच कि आप १२ ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर-महेश्वर पहुँच कर "शिव-लिंग" पर चारपाई बिछाकर उनके सर पर नाच करेंगे... https://t.co/ZhpIagxnep

— Dr.Hitesh Bajpai (@drhiteshbajpai)

हितेश वाजपेयी की प्रतिक्रिया यहीं नहीं थमीं और उन्होंने अपने अगले ट्वीट में कांग्रेस नेताओं से सवाल किया, "क्या कमलनाथ और दिग्विजय सिंह बताएंगे कि इस अपवित्र 'हिंदुत्व' विरोधी कार्य को आपका समर्थन है? यदि नहीं तो क्या ये हिन्दुओं की भावनाओं को आहत करने का प्रयास नहीं है?  

आपको बता दें बुधवार की सुबह से महेश्वर में चल रही दबंग-3 की शूटिंग के दौरान सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें व वीडियो वायरल हुए, जिसमें शिवलिंग पर बेड लगाकर लोगों को नाचते हुए और शिवलिंग के पास गलत तरीके से बैठे हुए देखा गया। इस तस्वीर के आधार पर लोगों ने शूटिंग का विरोध भी किया। जब लोगों ने शिवलिंग के ऊपर तकथ रखने पर विरोद किया तो उसे हटा दिया गया।

इसके बाद इस मामले में सलमान खान ने सफाई देते हुए कहा कि, “शिवलिंग की सुरक्षा के लिए बॉक्स लगाया गया था। मैं खुद बड़ा शिवभक्त हूं, आप शूटिंग नहीं करने देना चाहते तो तुरंत पैकअप कर चला जाऊंगा”।

इसके बाद सलमान ने कहा कि, "मुख्यमंत्री कमलनाथ के आग्रह पर ही महेश्वर में शूटिंग की जा रही है। मेरे दादा यहां पुलिस अधिकारी रहे हैं, अपना घर समझकर आया हूं। मैं सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करता मगर महेश्वर का नाम हो इसलिए लगातार फोटो-वीडियो पोस्ट कर रहा हूं।”
 

click me!