भारतीय परंपरा के अनुसार शादी सात जन्मों का बंधन है; बॉलीवुड में शादियाँ तो बड़े धूमधाम से होती हैं लेकिन कई दम्पतियाँ जीवन भर साथ नही निभा पाते
शादी एक ऐसा बंधन है जिसमें दो लोग भावनात्मक रूप से जुड़े होते हैं। भारतीय परंपराओं के अनुसार शादी सात जन्मों का बंधन है। लेकिन बॉलीवुड के मामले में ये बात गलत साबित हो जाती है। क्योंकि यहां की ज़्यादातर जोड़ियों के जीवन में शादी होने के बाद भी वैवाहिक जीवन का सुख नहीं लिखा होता है। इसलिए बॉलीवुड की अधिकांश जोड़ियों में आपसी तालमेल सही नहीं होने की वजह से लोग तलाक का सहारा लेते है। आज हम आपसे कुछ ऐसे सितारों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने शादी तो बड़े धूमधाम से की लेकिन जीवन भर साथ नही निभा पाए और तलाक लेकर अलग हो गए।
ये एक ऐसे कलाकार हैं जो अपने आकर्षक व्यक्तित्व और लाजवाब अभिनय को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। लेकिन अगर बात करे उनके शादीशुदा जीवन की तो वह अच्छा नहीं रहा। ऋतिक रोशन और सुज़ैन खान ने सात जन्मों तक साथ निभाने का जो वादा एक दूसरे से किया था उसे पूरा नहीं कर सके और 17 साल तक साथ रहने के बाद दोनों अलग हो गये। सुज़ैन का अर्जुन रामपाल से नजदीकियां और ऋतिक का कंगना के साथ रिश्ता तलाक की वजह बनी।
करिश्मा कपूर अपने समय में बॉलीवुड की नंबर वन अभिनेत्री रही है। उनका सफर काफी शानदार रहा है। करिश्मा कपूर ने दिल्ली के एक व्यापारी संजय से शादी की जो पहले से तलाकशुदा थे। करिश्मा की भी अभिषेक बच्चन से शादी की तयारी थी पर सुना है कि करिश्मा की माँ बबिता उस रिश्ते से थी जिसकी वजह से रिश्ता परवान नहीं चढ़ा। संजय और करिश्मा के दो बच्चे भी हैं लेकिन आपस में सहीं तालमेल नहीं होने के कारण दोनों ने तलाक ले लिया। फिलहाल करिश्मा का एक बॉयफ्रेंड है और जल्द ही उनका शादी का प्लान है। वहीं संजय ने प्रिया सचदेवा के साथ शादी कर ली।
सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह थी। अमृता और सैफ का साथ 13 साल तक ही रहा और फिर दोनों का तलाक भी हो गया। सैफ अली खान ने दूसरी शादी कपूर खानदान की बेटी और बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री करीना कपूर के साथ कर ली लेकिन उनकी पहली पत्नी अमृता ने अभी तक शादी नहीं की है।
मलाइका अरोड़ा की शादी सलमान के भाई और अभिनेता अरबाज़ खान के साथ हुई थी। दोनों के बीच लम्बे समय तक सब ठीक रहा लेकिन पिछले साल 2017 में मलाइका और अरबाज़ का तलाक हो गया। हाल ही में अरबाज का नाम आइपीएल में सट्टेबाजी को लेकर उछला जिसके बाद ये कयास लगाए गए कि दोनों के तलाक की वजह अरबाज की सट्टेबाजी की लत रही।
आमिर खान ने अपने जीवन में दो शादियां कीं। पहली पत्नी उनकी बचपन की प्रेमिका रीना दत्ता थी। दोनों का रिश्ता 16 साल तक चला और फिर तलाक हो गया। आमिर ने बाद में किरण राव से शादी कर ली।
संजय दत्त बॉलीवुड के मशहुर अभिनेता हैं। हाल ही में उनके ऊपर बनी एक फिल्म संजू भी रिलीज़ हुई है। लेकिन संजय की लव-लाइफ काफी उतार चढ़ाव भरी रही है। संजय दत्त की ज़िंदगी में कई लड़कियों का आना जाना लगा रहा। पहली पत्नी रिचा शर्मा की मौत के बाद संजय ने साल 1998 में रिया पिल्लै से दूसरी शादी की, लेकिन उनकी यह शादी कामयाब नहीं हो सकी साल 2005 में दोनों ने तलाक ले लिया। फिलहाल संजय मान्यता के साथ शादी करके खुश हैं।
बॉलीवुड के मशहूर डांसर, एक्टर और डायरेक्टर प्रभुदेवा की शादी 1995 में रमलत से हुई थी। साल 2011 में दोनों का तलाक हो गया। इतना ही नहीं, प्रभुदेवा को भरण-पोषण के लिए रमलत को 20 से 25 करोड़ की प्रॉपर्टी देनी पड़ी।
बॉलीवुड सिंगर-कम्पोज़र हिमेश रेशमिया की शादी कोमल से हुई थी और इनका तलाक पिछले साल 7 जून को हो गया। दोनों का रिश्ता 22 साल तक चला और फिर उनका तलाक हो गया। तलाक की वजह हिमेश का टीवी एक्ट्रेस सोनिया कपूर के साथ चल रहा अफेयर बताया जाता हैं।
फरहान अख्तर की शादी अधुना के साथ हुई थी। यह दोनों 16 साल साथ रहने के बाद 2017 में अलग हो गए। तलाक के बाद अधुना ने मुंबई स्थित घर (बैंडस्टैंड में 10,000 स्क्वायर फुट में फैला बंगला) अपने पास रखने की इच्छा ज़ाहिर की, जो कि फरहान ने उन्हें सौंप दिया। इसके अलावा फरहान अपनी बेटियों की परवरिश के लिए भी अधुना को अच्छे खासे पैसे देते हैं।
फिल्म डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा ने साल 2001 में पायल खन्ना से शादी की थी। उनकी शादी ज़्यादा समय तक नहीं चल सकी और 2009 में दोनों अलग हो गए। कहा जाता है कि हरजाने के रूप में पायल ने आदित्य से बहुत बड़ी कीमत मांगी थी, हालांकि उस कीमत की जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन दोनों का तलाक बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाक में से एक माना जाता है।
बॉलीवुड के इन दस जोड़ियों के इस दुखद वैवाहिक जीवन को देखकर लगता है कि सितारों की रंगीली दुनिया में शादी के वक्त दिए गए वचन का कोई मोल नहीं है। जिस तरह उनकी रील लाइफ में जीवन साथी बदल जाते हैं, वैसा ही रियल लाइफ में भी होता है।