सोनाली बेंद्रे ने शेयर की अपने नए लुक के साथ फोटो

By Team MyNation  |  First Published Oct 23, 2018, 6:45 PM IST

सोनाली फैंस को शॉक तब दिया था जब उन्होंने अपनी बाल्ड लुक वाली तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर के बाद अब सोनाली ने अपने नए लुक के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है जिसमे सोनाली का नया लुक देखने को मिल रहा है।

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे इन दिनों न्यूयॉर्क में हाई ग्रेड कैंसर का ट्रीटमेंट करवा रही हैं। कैंसर से जुझ रही सोनाली को अपनी बीमारी के कारण बहुत कुछ सहना पड़ा। सोनाली फैंस को शॉक तब दिया था जब उन्होंने अपनी बाल्ड लुक वाली तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर के बाद अब सोनाली ने अपने नए लुक के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है जिसमे सोनाली का नया लुक देखने को मिल रहा है। सोनाली ने तस्वीर में विग पहनी हुई है साथ ही हेयर स्टाइलिस्ट को अपने इस नए लुक के लिए धन्यवाद भी कर रही हैं।

सोनाली ने तस्वीरों शेयर करने के साथ इमोशनल कैप्शन भी लिखा है- ''कभी कभी विकट परिस्थितियों में आप शानदार लोगों से मिलते हो। कोई ऐसा जो आपको अजनबी बनकर मिलता है लेकिन बहुत जल्द आपका दोस्त बन जाता है। ऐसी ही एक दोस्त हैं @bokheehair, वह जीनियस हेयर स्टाइलिस्ट और विगमेकर हैं। वह सच में शानदार हैं। उन्होंने मुझे कई सारे लुक्स में ढाला। शॉर्ट हेयर से लेकर लॉन्ग हेयर तक।''

बता दें अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, सुजैन खान, ऋषि कपूर, अनुपम खेर समेत कई बॉलीवुड स्टार्स उनसे उनकी सेहत को लेकर मुलाकात कर चुके हैं।

click me!