दर्शकों को नहीं भाया SOTY 2 का ट्रेलर, सोशल मीडिया पर जारी है ट्रोलिंग

Published : Apr 12, 2019, 02:04 PM ISTUpdated : Apr 12, 2019, 02:27 PM IST
दर्शकों को नहीं भाया SOTY 2 का ट्रेलर, सोशल मीडिया पर जारी है ट्रोलिंग

सार

SOTY 2 ट्रलेर रिलीज हो गया है, लेकिन लगता है दर्शकों को ट्रेलर भाया नहीं। जभी तो सोशल मीडिया पर ट्रेलर को लेकर दुनिया भर के मीम बनाए जा रहे हैं। तो चलिए देखते है दर्शकों का रिएक्शन-

करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ का ट्रलेर रिलीज हो गया है। फिल्म में अभिनेता टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे लीड रोल में हैं। SOTY 2 से अनन्या और तारा बॉलीवुड में डेब्यू भी कर रही हैं।

धर्मा प्रोडक्शन में बनी फिल्म SOTY 2 का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा ने किया है। फिल्म को 10 मई को रिलीज करने की तैयारी है। फिलहाल फिल्म का ट्रलेर रिलीज हो गया है, लेकिन लगता है दर्शकों को ट्रेलर भाया नहीं। जभी तो सोशल मीडिया पर ट्रेलर को लेकर दुनिया भर के मीम बनाए जा रहे हैं। कई दर्शकों का तो कहना है कि इस फिल्म को बनाने का मतलब ही क्या है? तो चलिए देखते है दर्शकों का रिएक्शन-

यह भी पढ़िए-SOTY 2: ‘राधा तेरी चुनरी’ गाने पर Will Smith का डांस

आप भी देखिए फिल्म SOTY 2 का ट्रेलर-

 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर