सनी के परिवार का दर्द, सनी लियोनी वेब सीरीज के सीजन-2 में दिखा

सनी लियोनी की वेब सीरीज का एक और ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज हो गया है,  इस ट्रेलर को अब तक 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी की पहले भी वेब सीरिज आ चुकी है जिसका नाम ‘करनजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी’ था। पहली सीरिज को लोगों ने काफी पसंद किया था। इसकी सफलता के बाद अब दूसरी वेब सीरिज लांच की गई है। पहली सीरिज में सनी लियोनी की बचपन से लेकर एडल्ट जिंदगी की कहानी को दिखाया गया है। इसके बाद, अब दूसरी सीरिज में सनी लियोनी की उतार-चढ़ाव से भरी जिंदगी को दिखाया गया है। 

दूसरे सीरिज का नाम ‘करनजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन- सीजन-2 रखा गया है। इसका ट्रेलर यूट्यूब पर 27 अगस्त को रिलीज हुआ था और इसे अब तक 15 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। 

ट्रेलर में दिखाया गया है कि सनी लियोनी के पोर्न स्टार बनने से उनके परिवार पर क्या फर्क पड़ता है। सनी की मां को शराब पीने की लत लग जाती है।  

इस वेब सीरीज में सनी लियोन के बचपन, एडल्ट स्टार बनने से लेकर बॉलीवुड में एंट्री लेने तक का सफर दिखाया जाएगा। एडल्ट स्टार बनने के बाद सनी के परिवार वालो को क्या-क्या सहना पड़ा यह सब भी इस वेब सीरिज में दिखाया जाएगा। 

 

click me!