सुपरमॉडल को नहीं मिल रही बॉलीवुड में फिल्में

मशहूर सुपरमॉडल और अभिनेता मिलिंद सोमन ने जताया दुख, लंबे समय से हाथ में नहीं है कोई फिल्म

मिलिंद सोमन मशहूर सुपरमॉडल हैं, मॉडलिंग कि दुनिया में इन्हें गुरु कहा जाता है। मिलिंद कुछ महीनों पहले काफी चर्चाओं में आए थे और इसकी वजह थी 27 साल की गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर के साथ उनकी शादी।

लेकिन शादी के बाद भी मिलिंद खुश नहीं हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि उनके पास इन दिनों कोई फिल्म नहीं है। मिलिंद ने बताया कि, “मुझे फिल्मों में कोई नहीं लेना चाहता और इसकी वजह है मेरा इंडस्ट्री में किसी के साथ अच्छे संपर्क न होना या वहां मेरे अच्छे दोस्त नहीं है”।

साथ ही मिलिंद ने कहा, 'पहले मेरे पास फिल्म के ऑफर्स आते थे और मैं फिल्में करता भी था। मुझे एक्टिंग करना अच्छा लगता है। यह एक अच्छी कमाई वाला काम है और कुछ लोगों के अनुसार मैं अच्छा अभिनय भी करता हूं।' और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, हर जगह अच्छे संपर्क होना मायने रखता है।
 

click me!