प्रिया के आंख मारने से नहीं किसी को नुकसान, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया केस

By Team MynationFirst Published Aug 31, 2018, 4:01 PM IST
Highlights

प्रिया प्रकाश वारियर के फैंस के लिए खुशखबरी, रद्द हुए कोर्ट में लगे सारे केस, देखिए क्या कहा सुप्रीम कोर्ट ने

दक्षिण भारतीय अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर के खिलाफ विभिन्न स्थानों से केस दर्ज करवाए गए थे। जिसके बाद कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हो रही थी। प्रिया पर धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने का मामला दर्ज करवाया गया था। अब आप सोच रहे होंगे की क्यों और कैसे? दरअसल कुछ समय पहले प्रिया वारियर कि एक आंख मारने वाली वीडियो बेहद वायरल हुई थी, इस वीडियो को लोगों ने काफी पसंद किया था

 

Thank you for all the love and support💙

A post shared by priya prakash varrier (@priya.p.varrier) on Feb 9, 2018 at 7:53am PST

लेकिन कई लोगों ने इसकी निंदा की और इसको गलत ठहराया। कुछ लोगों ने प्रिया के खिलाफ केस भी दर्ज करवा दिया था। जिसका अब फैसला आ चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को खारिज करते हुए कहा कि किसी के आंख मारने से किसी भी प्रकार से भावनाओं को हानि नहीं पहुंचती है।   

साथ ही न्यायालय ने कहा कि इससे संबंधित किसी भी आपराधिक मुकदमे की सुनवाई नहीं की जायेगी। यहां तक की मुख्य न्यायाधीश ने एक सरकारी वकील पर टिप्पणी की, 'किसी व्यक्ति ने फिल्म में एक गाना गाया और आप लोग अदालत के पास चले आए, क्या मुकदमा दर्ज करने के अलावा कोई और काम नहीं है।'
 

click me!