The Accidental Prime Minister: अनुपम खेर समेत इतने लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, नेताओं की छवि बिगाड़ने का आरोप

By Team MyNationFirst Published Jan 3, 2019, 9:47 AM IST
Highlights

फिल्म की कास्ट अनुपम खेर, अक्षय खन्ना के अलावा फिल्म के निर्माता और निर्देशक समेत 14 लोगों पर केस दर्ज कराया गया है। 
 

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर की फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही पार्टियों में हड़बड़ी मच गई है। अब फिल्म से जुड़ी ताजा खबर यह आई है कि फिल्म के अभिनेता अनुपम खेर, अक्षय खन्ना और निर्माता, निर्देशक समेत 14 लोगों पर केस दर्ज कराया गया है। 

मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता सुधीर ओझा ने आरोप लगाया गया है कि इस फिल्म के जरिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और दूसरे बड़े नेताओं की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है।

इस मामले में शिकायतकर्ता ने फिल्म की कास्ट पर आरोप लगाया है। अब मामले की अगली सुनवाई 8 जनवरी को होगी और यह फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होने जा रही है।

बता दें जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था तो फिल्म के कंटेंट पर महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस भी सवाल खड़े कर चुकी है। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी की अलीगढ़ यूनिट ने मांग की थी कि बढ़ते विवाद को देखते हुए अनुपम खेर और 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की टीम को सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

वहीं फिल्म पर उठ रहे सवालों और विवादों पर अनुपम खेर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाब देने की कोशिश की थी। अनुपम खेर का कहना था कि फिल्म को संजय बारू की किताब में लिखे गए फैक्ट्स पर बनाया गया है। हमने फिल्म सेंसर बोर्ड को दिखाई और फिर वहां से ओके होकर आई। इसलिए अब फिल्म किसी और को दिखाने का मतलब नहीं है। 


 

click me!