mynation_hindi

बिग बॉस 12 के घर में पहले ही दिन होगा कंटेस्टेंट के बीच पंगा

Neha Dogra |  
Published : Sep 19, 2018, 09:27 AM IST
बिग बॉस 12 के घर में पहले ही दिन होगा कंटेस्टेंट के बीच पंगा

सार

बिग बॉस 12 आज यानी रविवार 9 बजे से शुरू होने जा रहा है, लेकिन जो आज तक बिग बॉस के किसी भी सीजन में पहले दिन देखने को नहीं मिला वो इस बार देखने को मिलेगा।

बिग बॉस 12 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था और आज वो इंतजार खत्म होने वाला है। बिग बॉस शो शुरू होने से पहले ही इस बार वोटिंग प्रोसेस शुरू कर दिया है और साथ ही एक वीडियो भी जारी किया गया है। जिसमें 4 कंटेस्टेंट दिखाई दे रही हैं। साथ ही होस्ट सलमान खान की धमाकेदार एंट्री की वीडियो जारी की है।   

इस वीडियो में चारों कंटेस्टेंट के बीच नोकझोंक देखने को मिली। ऐसा पहली बार हुआ है जब कंटेस्टेंट के बीच पहले दिन ही लड़ाई शुरू हो गई हो।   

इस बार शो में पहले ही कई बदलाव किए जा चुके है, फैन्स पहले ही शो को देखने के लिए काफी उत्सुक है। बिग बॉस ने कंटेस्टेंट के बीच हो रही नोकझोंक की वीडियो जारी कर के फैंस के अंदर और दिलचस्पी पैदा कर दी है।

 

बिग बॉस के घर में एंट्री से पहले घर के बाहर एक आउट हाउस बनाया गया है। घर में कंटेस्टेंट को एंट्री मिल चुकी है लेकिन इन कंटेसेटेंट को एक टास्क दिया जाएगा जिसे पूरा करना होगा। जिसका भी टास्क फैन्स को एंटरटेनिंग लगेगा या जो भी कंटेस्टेंट दर्शकों मजेदार लगेगा वह उसके लिए वोट कर सकते हैं। आउट हाउस में जिस कंटेस्टेंट को अच्छे वोट्स मिलेंगे उसकी ही बिग बॉस के घर में एंट्री होगी।

बिग बॉस के घर में फिलहाल कंटेस्टेंट में चार लड़कियां नजर आ रही हैं और इन चारों ने आते ही धमाकेदार शुरूआत कर दी है। अब देखना यह है कि आगे क्या होगा।

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....