mynation_hindi

ये क्या कर रही हैं ट्विंकल? पीएम मोदी की नजर है इन पर

Published : May 21, 2019, 03:01 PM IST
ये क्या कर रही हैं ट्विंकल? पीएम मोदी की नजर है इन पर

सार

मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने एक बार फिर पीएम मोदी का मजाक उड़ाया है। उन्होंने पीएम के केदारनाथ की गुफा में बैठकर ध्यान करने की नकल करने की कोशिश की है। लेकिन इसकी वजह उन्हें जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। अब एक बार फिर ट्विंकल ने ऐसा ट्वीट कर दिया है जिसकी वजह से वो सुर्खियों में छा गई हैं।

दरअसल ट्विंकल ने इस बार अपने ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री का मजाक बनाया है। जिसकी वजह से उनका यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। ट्विंकल ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक फोटो शेयर किया है जिसमें वह सनग्लासेस लगाकर लॉन में मुस्कुराते हुए मेडिटेशन करती हुए दिख रही हैं।

अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए ट्विंकल ने लिखा, 'आप सभी प्लीज साइन अप करें- पिछले कुछ दिनों में इतनी सारी आध्यात्मिक तस्वीरें देखने के बाद अब मैं मेडिटेशन फोटॉग्राफी-पोजेज ऐंड ऐंगल्स पर वर्कशॉप की सीरीज शुरू करने जा रही हूं। मुझे ऐसा लगता है कि वेडिंग फोटोग्रॉफी के बाद अब यह काफी पॉपुलर होने वाली है। :)#AJokeADayMayKeepJillSane'।

लेकिन पीएम मोदी का मजाक उड़ाना लोगों को पसंद नहीं आया। उन्होंने ट्विंकल को ट्रोल करना शुरु कर दिया और कहा कि यह पीएम मोदी की बेइज्जती करना और उनका मजाक उड़ाने से कम नहीं हैं। जिसके लिए ट्विंकल को माफी मांगनी चाहिए।

दरअसल पिछले दिनों ट्विंकल के पति अक्षय कुमार ने पीएम मोदी का इंटरव्यू किया था। तब पीएम ने बताया था कि वह ट्विंकल के हर ट्विट को गौर से देखते हैं। जिसका उन्होंने ट्विट करके जवाब भी दिया था।

यह भी पढ़िए-पीएम मोदी ने अक्षय की पत्नी ट्विंकल पर किया तंज, मिला तुरंत जवाब

लेकिन इस बार ट्विंकल ने यह जानते हुए कि पीएम उनके ट्विट्स पर नजर रखते हैं, यह शरारत की है।
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....