जानिए कहां गूंज रहा है 'अपना मोदी आएगा'

Published : Feb 13, 2019, 03:46 PM IST
जानिए कहां गूंज रहा है 'अपना मोदी आएगा'

सार

सोशल मीडिया पर 'गली ब्‍वॉय' का गाना 'अपना टाइम आएगा' एक स्‍पूफ वीडियो काफी वायरल हो रहा है। 

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की फिल्म 'गली ब्‍वॉय' का गाना 'अपना टाइम आएगा' रिलीज होते ही सुपर हिट हो चुका है। फैंस द्वारा यह गाना खुब पसंद किया जा रहा है, खास तौर से यूथ के बीच इस गाने का क्रेज कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है। 

ऐसे में इस गाने का दो लड़कियों ने मिल कर एक स्‍पूफ वीडियो तैयार किया है। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो में खास बात यह है कि इसमें फिल्‍म का नाम बदलकर 'अपना मोदी आएगा' कर दिया है और गाने को बदलकर 'पूरा बहुमत आएगा' कर दिया गया है। इस गाने को सात फरवरी को यूट्यूब पर डाला गया था और अब तक इस वीडियो को दो लाख से ज्‍यादा लोग देख चुके हैं। 

गाने में दो लड़कियां रैप कर रही हैं और गाने के जरिए लोकसभा चुनाव में एक बार फिर नरेंद्र मोदी की जीत की बात कह रही हैं। लड़कियां गाने में कहती हैं मोदी जैसा सॉलिड नेता फिर न मिल पाएगा, जब चौकीदार चोरों को देश से भगाएगा। इस गाने में इन्होंने देश के विकास, भ्रष्‍टाचार और सफाई का भी जिक्र किया है। 

 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर