टीम URI ने 26/11 के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, 300 रेडियो स्टेशनों पर रखा गया मौन

By Team MyNationFirst Published Nov 26, 2018, 3:31 PM IST
Highlights

उरी हमला पिछले दो दशकों के दौरान कश्मीर में सुरक्षा बलों पर हुए सबसे घातक हमले के रूप में गिना जाता है।

सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित फिल्म ‘उरी’ (URI) जल्द ही रिलीज होने वाली है। यह फिल्म 2016 की उस घटना पर आधारित है जब जम्मू-कश्मीर में उरी शहर के पास चार सशस्त्र आतंकवादियों ने हमला किया था। फिल्म के निर्माताओं ने 26/11 को अपनी फिल्म से जुड़ी गतिविधि शुरू करने के फैसले के साथ शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी। जहां सोमवार को 26/11 के दिन 300 रेडियो स्टेशनों पर 10.12 बजे सम्मान के प्रतीक के रूप में एक विशेष संदेश प्रसारित किया गया।

आज 26/11 हमले को हुए दस साल हो चुके हैं। नवंबर 2008 में आंतकवादियों के एक समूह द्वारा किए हमलों से पूरी मुंबई में दहशत फैल गई थी। लश्कर-ए-तैयबा के 10 सदस्यों ने 26/11/08 को मुंबई भर में चार दिनों तक 12 हमलों को अंजाम दिया था।

सर्जिकल स्ट्राइक हमले को देश के सामने लाने का जिम्मा डायरेक्टर आदित्य धर ने उठाया है। फिल्म में अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री यामी गौतम नजर आएंगे। फिल्म उरी का टीजर 28 सितम्बर को रिलीज हुआ था। 1 मिनट 17 सैकेंड के टीजर की शुरुआत 18 सितम्बर 2017 डेट के साथ होती है। बाद में 19 जवानों की शहादत का एक मैसेज आता है। एक आवाज जो कहती है कि- यह नया हिन्दुस्तान है, यह घर में घुसेगा भी और मारेगा भी। यह फिल्म 11 जनवरी 2019 में रिलीज होगी।

 

click me!