उर्मिला मातोंडकर को नहीं बर्दाश्त हो रही अपनी 'हार', उठाया ये कदम

By Team MyNation  |  First Published May 24, 2019, 10:35 AM IST

मुंबई नॉर्थ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला मातोंडकर को पहली बार ही चुनाव लड़ने के बाद बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन लगता है उर्मिला अपनी ये हार बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं तभी तो सोशल मीडिया पर वह कुछ इस तरह ट्वीट कर रही हैं, देखिए-  

इस बार बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक के स्टार्स ने अपना सिक्का राजनीति में आजमाया है। लेकिन कुछ की ही किस्मत राजनीति में चमकी और कुछ को निराश होना पड़ा। लेकिन लगता है मुंबई नॉर्थ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला मातोंडकर को अपनी हार बिल्कुल बरदाश नहीं हो रही है। 

क्योंकि लोकसभा चुनाव की मतगणना से जो नतीजे सामने आए हैं, उसे लेकर उर्म‍िला मातोंडकर ने सोशल मीड‍िया पर अपनी भावनाएं व्यक्त की है। उन्होंने दो ट्वीट किए हैं, अपने पहले ट्वीट में उर्म‍िला ने अपने प्रतिद्वंद्वी बीजेपी कैंडिडेट गोपाल शेट्टी को जीत की बधाई दी। 

तो वहीं अपने दूसरे ट्वीट में ईवीएम पर सवाल उठाते हुए श‍िकायत दर्ज करने की बात की हैं।  

उर्म‍िला मातोंडकर ने एक ट्वीट में ल‍िखा, "मगाथाणे के ईवीएम 17सी के फॉर्म के सिग्नेचर और मशीन के नंबरों में फर्क है। चुनाव आयोग से इस संबंध में शिकायत की गई है।"

इस ट्वीट से यह साबित होता है कि उर्मिला अपनी हार को स्वीकार नहीं कर पा रही हैं। तभी तो अंत में उन्होंने EVM पर ही सवाल उठाना शुरू कर दिया है। 

On the form of EVM 17C from Magathane, the signatures and the machine numbers are different. A complaint has been filed with the Election Commission.

— Urmila Matondkar (@OfficialUrmila)

EVM के बारे में मीड‍िया से एक बातचीत में भी उर्म‍िला ने कहा, "मैं गोपाल शेट्टी को जीत की बधाई देती हूं। हमने ईवीएम में गड़बड़ी नोट‍िस की है। हमने र‍िपोर्ट तैयार कर ली है, हम जल्द इसकी श‍िकायत चुनाव आयोग में करेंगे।"

click me!