mynation_hindi

क्या वरुण धवन करने वाले हैं इस साल अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी?

Published : Jan 04, 2019, 10:00 AM IST
क्या वरुण धवन करने वाले हैं इस साल अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी?

सार

जानकारी के मुताबिक इसी साल वरुण- नताशा नवंबर महिने में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और नताशा दलाल कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को अक्सर एक साथ खुमते हुए भी देखा गया है और अभी हाल ही में भी कपल को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। अब ऐसी खबर है कि दोनों शादी की प्लानिंग कर रहे हैं। 

जानकारी के मुताबिक इसी साल वरुण- नताशा नवंबर महिने में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

यह हम खुद नहीं कह रहे बल्कि हाल ही में वरुण अपने दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है। उन्होंने कहा था कि, ‘’मैं नताशा से शादी करने का प्लान बना कर रहा हूं’’। इसके कुछ दिनों बाद ही यह खबर आई थी कि शादी के लिए कपल मे नवंबर का महिना चुना है। 

लेकिन जब इस खबर के बाद एक और इंटरव्यू में वरुण से पूछा गया कि क्या वो नवंबर 2019 में नताशा से शादी करने जा रहे हैं? तो उन्होंने ऐसी खबरों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट गलत हैं।

बता दें ‘कॉफी विद करण’ शो में करण जौहर ने जब वरुण से नताशा के साथ आउटिंग के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि आप दोनों 'हैप्पी फ्रेंड' की तरह लगते हैं, तो वरुण ने कहा- 'हैप्पी कपल'। मैं नताशा को डेट कर रहा हूं। हम कपल हैं, मैं नताशा से शादी करने की प्लानिंग कर रहा हूं। जब करण ने वरुण से पूछा कि वो शादी कब करेंगे तो इस पर वरुण ने कहा- मैं किसी भी सेलेब्रिटी कपल के साथ कॉम्पीटिशन नहीं कर रहा हूं।'

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद