mynation_hindi

रैंप वॉक करते वक्त लड़खड़ाई यामी गौतम, ऐसे संभाला खुद को

Published : Jan 31, 2019, 12:50 PM IST
रैंप वॉक करते वक्त लड़खड़ाई यामी गौतम, ऐसे संभाला खुद को

सार

यामी और विक्की कौशल ‘उरी’ की सफलता से बेहद खुश है और इस सफलता का जश्न मना रहे हैं। 

अभिनेत्री यामी गौतम की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है और दर्शकों की पसंदीदा फिल्म में शामिल हो गई है। फिल्म ने 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

यामी और विक्की कौशल ‘उरी’ की सफलता से बेहद खुश है और इस सफलता का जश्न मना रहे हैं। ऐसे में अभिनेत्री यामी 2019 ‘लैक्मे फैशन वीक’ में फैशन डिजाइनर गौरी और नैनिका के लिए शो स्टॉपर बनीं थी।

यामी ने रैंप वॉक के लिए न्यूड कलर का गाउन पहना था जिसमें यामी बेहद खूबसूरत लग रही थी। लेकिन स्टेज पर वॉक करते हुए उन्हें अजीब परिस्थिति का सामना करना पड़ा।

दरअसल, रैंप वॉक करते वक्त यामी लड़खड़ा गईं और वह गिरने से बाल-बाल बची। उनके लॉन्ग गाउन और बूट्स में बैलेंस ना बन पाने की वजह से वह स्टेज पर लड़खड़ा गईं। लेकिन परिस्थिति को संभालते हुए यामी ने अपने आप को कमजोर नहीं पड़ने दिया और पूरे कॉन्फिडेंट के साथ वह वॉक करती रही। 

इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है और यामी की तारीफ भी हो रही है।

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....