111
बिजनस पत्रिका फोर्ब्स ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं में भारत से अक्षय कुमार को शामिल किया है।
बिजनस पत्रिका फोर्ब्स ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं में भारत से अक्षय कुमार को शामिल किया है।
Subscribe to get breaking news alertsSubscribe 211
इस लिस्ट में अक्षय कुमार ने बहुचर्चित फिल्म अवेन्जर्स के सितारों क्रिस इवांस, पॉल रूड और विल स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है।
इस लिस्ट में अक्षय कुमार ने बहुचर्चित फिल्म अवेन्जर्स के सितारों क्रिस इवांस, पॉल रूड और विल स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है।
311
फोर्ब्स की लिस्ट में अक्षय चौथे स्थान पर हैं।
फोर्ब्स की लिस्ट में अक्षय चौथे स्थान पर हैं।
411
अक्षय कुमार की ताजा फिल्म मिशन मंगल भी कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है।
अक्षय कुमार की ताजा फिल्म मिशन मंगल भी कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है।
511
जल्दी ही अक्षय की फिल्म मिशन मंगल उनकी ही फिल्म केसरी के रिकॉर्ड 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी।
जल्दी ही अक्षय की फिल्म मिशन मंगल उनकी ही फिल्म केसरी के रिकॉर्ड 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी।
611
मिशन मंगल 15 अगस्त को रिलीज हुई थी।
मिशन मंगल 15 अगस्त को रिलीज हुई थी।
711
अक्षय के बाद जैकी चैन, एडम सैंडलर, क्रिस इवांस, पॉल रूड और विल स्मिथ का नंबर आता है।
अक्षय के बाद जैकी चैन, एडम सैंडलर, क्रिस इवांस, पॉल रूड और विल स्मिथ का नंबर आता है।
811
फोर्ब्स के मुताबिक 1 जून 2018 से लेकर 1 जून 2019 के बीच अक्षय की अनुमानित कमाई 65 मिलियन डॉलर यानी 465 करोड़ है।
फोर्ब्स के मुताबिक 1 जून 2018 से लेकर 1 जून 2019 के बीच अक्षय की अनुमानित कमाई 65 मिलियन डॉलर यानी 465 करोड़ है।
911
पिछले साल अक्षय कुमार के साथ सलमान खान ने भी दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले ऐक्टर्स की लिस्ट में टॉप 10 में जगह बनाई थी।
पिछले साल अक्षय कुमार के साथ सलमान खान ने भी दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले ऐक्टर्स की लिस्ट में टॉप 10 में जगह बनाई थी।
1011
पिछले साल फोर्ब्स की इस लिस्ट में अक्षय कुमार सातवें नंबर पर जबकि सलमान खान नौवें नंबर पर थे।
पिछले साल फोर्ब्स की इस लिस्ट में अक्षय कुमार सातवें नंबर पर जबकि सलमान खान नौवें नंबर पर थे।
1111
फोर्ब्स की लिस्ट में टॉप पर हैं हॉलिवुड प्रोड्यूसर और बेवॉच के ऐक्टर ड्वेन जॉनसन यानी द रॉक
फोर्ब्स की लिस्ट में टॉप पर हैं हॉलिवुड प्रोड्यूसर और बेवॉच के ऐक्टर ड्वेन जॉनसन यानी द रॉक