mynation_hindi

Jailer की आंधी में उड़ीं 'Gadar 2' और 'OMG 2', एडवांस बुकिंग ने चौंकाया

Published : Aug 08, 2023, 10:44 PM ISTUpdated : Aug 21, 2023, 03:27 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । रजनीकांत ( Rajinikanth ) की अपकमिंग फिल्म 'जेलर' ( Jailer ) ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से ही सुर्खियों में  रही है। बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म सोमवार, 8 अगस्त तक ऑनलाइन टिकट बुकिंग ऐप Book My Show पर 6,12,000 से अधिक टिकट बेचने में सफल रही है। वहीं गदर 2 और ओएमजी 2 बुकिंग के मामले में रजनीकांत की मूवी से पिछड़ती दिख रहीं है।  'जेलर' नेल्सन दिलीपकुमार द्वारा निर्देशित है जेलर 10 अगस्त को रिलीज हो रही है। वहीं 'OMG 2' और अनिल शर्मा की 'गदर 2' 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही हैं। 

PREV
18
Jailer की आंधी में उड़ीं 'Gadar 2' और 'OMG 2', एडवांस बुकिंग ने चौंकाया

रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म 'जेलर' काफी समय से चर्चा बटोर रही है। दर्शक इस मूवी को फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए उतावले हो रहे हैं। 

28

थलाइवर फिल्म ( Thalaivar film ) की सक्सेस की वजह से यूएसए में रजनीकांत की इस मूवी के लिए लोग क्रेजी हैं । जेलर ने सोमवार तक लगभग $664,000 की प्रीमियर एडवांस बुकिंग हासिल की है ।

38

'जेलर' मूवी का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं । सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर इस  मूवी को नेल्सन ने लिखा  और निर्देशित किया है । इसमें फिल्म में मोहनलाल, जैकी श्रॉफ, शिवा राजकुमार, राम्या कृष्णन और तमन्ना जैसे कई स्टार मौजूद हैं। 

48

'जेलर' की एडवांस बुकिंग ने नेक्सट वीक रिलीज होने वाली सभी लीड फिल्मों से बाज़ी मार ली है ।  वहीं सनी देओल और अमीषा पटेल-स्टाररर 'गदर 2' ने तीन  नेशनल मल्टीप्लेक्स सीरीज में लगभग 83,300 टिकट बेचे हैं।
 

58

बिजनेस एक्सपर्ट सुमित काडेल के मुताबिक, 'गदर 2' अपने शुरुआती दिन में लगभग 30 करोड़ रुपये से 35 करोड़ रुपये कमा सकती है। 

68

गदर 2 भारत के घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 120 करोड़ रुपये से 130 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है । काडेल के मुताबिक गदर 2 एक ब्लॉकबस्टर होगी । सनी देओल एक बार फिर स्टारडम हासिल करेंगे।

78

दूसरी ओर, 'OMG 2' अपने शुरुआती दिन में लगभग 26,000 टिकट बेचने में सफल रही है । इस फिल्म के ओपनिंग डेज में तकरीबन 81 लाख रुपये का ग्रॉस कलेक्शन की उम्मीद जताई है। 

88

'ओएमजी 2' 2012 की हिट फिल्म 'ओएमजी' की सीक्वल है । अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी ।