उम्र को मात देती 47 बसंत पार कर चुकी तबू, देखें ग्लैमरस फोटोज

First Published | Jan 26, 2020, 10:56 AM IST

तबू ने हिंदी फिल्मों में संजय कुमार के साथ प्रेम से डेब्यू किया था। इसके बाद तबू ने कभी फिल्मों में अपनी एक्टिंग के जौहर दिखाए। हालांकि अभी भी तबू फिल्मों में सक्रिय है। लेकिन ब्लैक डेयरिंग लुक में वह आज के दौर की कई अभिनेत्रियों को मात देती दिखती हैं। जबकि तबू 48 साल की हो चुकी हैं।

तबू ने हिंदी फिल्मों में संजय कुमार के साथ प्रेम से डेब्यू किया था।
बॉलीवुड अभिनेत्री तबू हाल ही में सोनाली बेंद्रे के पति गोल्डी बहल के बर्थडे पार्टी में शिरकत करने पहुंचीं।
ब्लैक डेयरिंग लुक में पार्टी करते 48 साल की तबू की ग्लैमरस दिख रही थी।
उन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता था कि वह 48 साल की हैं।
ब्लैक ड्रेस में वह बेहद हॉट दिखाई दे रही थी।
तबू के इस स्टार को देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा था।
तबू के फिटनेस और फैशन स्टेटमेंट उनकी उम्र का पता लगा पाना काफी मुश्किल है।
तबू की गिनती बी टाउन की सक्सेसफुल एक्ट्रेस में होती हैं।
हाल ही में वो 'अंधाधुन' और 'दे दे प्यार दे' में दिखाई दी।
तबू कई प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं।
तबू जल्द ही मीरा नायर की 'अ सुटेबल बॉय' में दिखाई देंगी।
इस फिल्म में तबू ईशान खट्टर के साथ दिखाई देंगी।
तबू सिंगल हैं और उन्होंने शादी नहीं की है.
तबू की फिल्म दृश्यम काफी सफल रही और उनकी एक्टिंग की भी काफी तारीफ की गई थी।
click me!