बेहद खूबसूरत बॉलीवुड अभिनेत्री एमी जैक्सन ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के पुत्र को जन्म दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपने बेटे को दूध पिलाते हुए दिखाई दे रही हैं। एमी जैक्सन अपने अरबपति ब्वॉयफ्रेंड जॉर्ज के साथ सगाई कर चुकी हैं। लेकिन उनकी अभी शादी नहीं हुई है।
फोटो शेयर करते हुए एमी ने लिखा- हमारा एंजल, एंड्रिआज, इस जहां में आपका स्वागत है
फोटो शेयर करते हुए एमी ने लिखा- हमारा एंजल, एंड्रिआज, इस जहां में आपका स्वागत है
440
एमी जैक्सन काफी समय से अपनी प्रेगनेंसी को लेकर चर्चा में चल रहीं हैं।
एमी जैक्सन काफी समय से अपनी प्रेगनेंसी को लेकर चर्चा में चल रहीं हैं।
540
एमी जैकसन ने बेबी शॉवर सेरेमनी में ही इस बारे में बता दिया था कि उनके बेटा होने वाला है।
एमी जैकसन ने बेबी शॉवर सेरेमनी में ही इस बारे में बता दिया था कि उनके बेटा होने वाला है।
640
साल 2019 में 31 मार्च को एमी ने इंस्टाग्राम पर ये जानकारी दी कि वो मां बनने वाली हैं।
साल 2019 में 31 मार्च को एमी ने इंस्टाग्राम पर ये जानकारी दी कि वो मां बनने वाली हैं।
740
एमी ने कुछ समय पहले ही जेंडर रिवील पार्टी रखी थी । इस पार्टी में एमी और उनके मंगेतर के परिवारवाले शामिल हुए ।
एमी ने कुछ समय पहले ही जेंडर रिवील पार्टी रखी थी । इस पार्टी में एमी और उनके मंगेतर के परिवारवाले शामिल हुए ।
840
इस पार्टी में एमी ने एक गुब्बारे को फोड़कर ये बताया था कि उनके बेटा होने वाला है । गुब्बारे से ब्लू कलर की लीफ निकली थीं ।
इस पार्टी में एमी ने एक गुब्बारे को फोड़कर ये बताया था कि उनके बेटा होने वाला है । गुब्बारे से ब्लू कलर की लीफ निकली थीं ।
940
एमी और उनके ब्वॉयफ्रेंड जॉर्ज बीते साल जनवरी में सीक्रेट सगाई कर चुके थे लेकिन 6 जुलाई को परिवारवालों के सामने फिर से सगाई की।
एमी और उनके ब्वॉयफ्रेंड जॉर्ज बीते साल जनवरी में सीक्रेट सगाई कर चुके थे लेकिन 6 जुलाई को परिवारवालों के सामने फिर से सगाई की।
1040
एमी ने अपनी सगाई के जश्न की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए थे।
एमी ने अपनी सगाई के जश्न की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए थे।
1140
एमी के मंगेतर जॉर्ज अरबपति बिजनेसमैन हैं। दोनों लिव इन पार्टनर हैं।
एमी के मंगेतर जॉर्ज अरबपति बिजनेसमैन हैं। दोनों लिव इन पार्टनर हैं।
1240
एमी और जॉर्ज साल 2020 में डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते हैं।
एमी और जॉर्ज साल 2020 में डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते हैं।
1340
ब्वॉयफ्रेंड के साथ रिश्ते पर इंटरव्यू में एमी जैक्सन ने कहा था- 'मैं और जॉर्ज एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं। हम लोग पहले भी अलग होने वाले नहीं थे लेकिन अब हमारे बीच अलग तरह की नजदीकियां हैं।
ब्वॉयफ्रेंड के साथ रिश्ते पर इंटरव्यू में एमी जैक्सन ने कहा था- 'मैं और जॉर्ज एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं। हम लोग पहले भी अलग होने वाले नहीं थे लेकिन अब हमारे बीच अलग तरह की नजदीकियां हैं।
1440
एमी जैक्सन एक अंग्रेज़ मॉडल व फ़िल्म अभिनेत्री है।
एमी जैक्सन एक अंग्रेज़ मॉडल व फ़िल्म अभिनेत्री है।
1540
एमी जैक्सन का जन्म 31 जनवरी 1991 को हुआ था।
एमी जैक्सन का जन्म 31 जनवरी 1991 को हुआ था।
1640
एमी जैक्सन ने ने साल 2008 में मिस टीन वर्ल्ड का खिताब जीता था।
एमी जैक्सन ने ने साल 2008 में मिस टीन वर्ल्ड का खिताब जीता था।
1740
इसके बाद साल 2009 में एमी जैक्सन ने में मिस लिवरपूल का खितााब जीता
इसके बाद साल 2009 में एमी जैक्सन ने में मिस लिवरपूल का खितााब जीता
1840
साल 2010 में वह मिस इंग्लैण्ड बनने से जरा सा चूक गईं।
साल 2010 में वह मिस इंग्लैण्ड बनने से जरा सा चूक गईं।
1940
एमी जैक्सन ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2010 की सफल तमिल फ़िल्म मद्रासापत्तिनम से की
एमी जैक्सन ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2010 की सफल तमिल फ़िल्म मद्रासापत्तिनम से की
2040
तमिल फ़िल्म मद्रासापत्तिनम में एमी जैक्सन के अभिनय की बहुत तारीफ हुई।
तमिल फ़िल्म मद्रासापत्तिनम में एमी जैक्सन के अभिनय की बहुत तारीफ हुई।
2140
तमिल फ़िल्म मद्रासापत्तिनम में अच्छे अभिनय के लिए एमी जैक्सन को कई पुरस्कार भी मिले।
तमिल फ़िल्म मद्रासापत्तिनम में अच्छे अभिनय के लिए एमी जैक्सन को कई पुरस्कार भी मिले।
2240
एमी जैक्सन ने बॉलीवुड में फरवरी 2012 को कदम रखा।
एमी जैक्सन ने बॉलीवुड में फरवरी 2012 को कदम रखा।
2340
बॉलीवुड में एमी जैक्सन की पहली फिल्म का नाम था एक हसीना थी
बॉलीवुड में एमी जैक्सन की पहली फिल्म का नाम था एक हसीना थी
2440
एमी की मां का नाम मार्गरीटा जैक्सन है।
एमी की मां का नाम मार्गरीटा जैक्सन है।
2540
एमी के पिता का नाम एलन जैक्सन है।
एमी के पिता का नाम एलन जैक्सन है।
2640
एमी जैक्सन की उम्र फिलहाल 28 साल है।
एमी जैक्सन की उम्र फिलहाल 28 साल है।
2740
एमी जैक्सन के पिता एलन जैक्सन बीबीसी रेडियो में प्रेजेंटर हैं।
एमी जैक्सन के पिता एलन जैक्सन बीबीसी रेडियो में प्रेजेंटर हैं।
2840
एमी जैक्सन की तमिल फिल्म आई भी सुपरहिट रही थी।
एमी जैक्सन की तमिल फिल्म आई भी सुपरहिट रही थी।
2940
एमी जैक्सन ने पहले ही सोच लिया था कि वह अपने बेटे का नाम एंड्रियास रखेंगी।
एमी जैक्सन ने पहले ही सोच लिया था कि वह अपने बेटे का नाम एंड्रियास रखेंगी।
3040
एमी जैक्सन ने अपने बेटे का नाम एंड्रियास रखने का फैसला इसलिए किया क्योंकि यह उनके ब्वॉयफ्रेंड के दादा का नाम था।
एमी जैक्सन ने अपने बेटे का नाम एंड्रियास रखने का फैसला इसलिए किया क्योंकि यह उनके ब्वॉयफ्रेंड के दादा का नाम था।
3140
दरअसल एमी जैक्सन के ब्वॉयफ्रेंड जॉर्ज का परिवार किग्रीक ट्रेडिशन को फॉलो करता है।
दरअसल एमी जैक्सन के ब्वॉयफ्रेंड जॉर्ज का परिवार किग्रीक ट्रेडिशन को फॉलो करता है।
3240
किग्रीक परंपरा में पोते का नाम दादा के नाम पर रखा जाता है।
किग्रीक परंपरा में पोते का नाम दादा के नाम पर रखा जाता है।
3340
एमी जैक्सन ने बहुत ही कम समय में अपनी खूबसूरती और बेहतरीन अभिनय क्षमता से सबको अपना दीवाना बना लिया
एमी जैक्सन ने बहुत ही कम समय में अपनी खूबसूरती और बेहतरीन अभिनय क्षमता से सबको अपना दीवाना बना लिया
3440
एमी जैक्सन सोशल मीडिया पर अक्सर अपने वेकेशन की तस्वीरें डालती रहती हैं।
एमी जैक्सन सोशल मीडिया पर अक्सर अपने वेकेशन की तस्वीरें डालती रहती हैं।
3540
3640
3740
एमी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और हर थोड़े दिन में हॉट फोटोज शेयर कर सुर्ख़ियों में आ जाती हैं
एमी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और हर थोड़े दिन में हॉट फोटोज शेयर कर सुर्ख़ियों में आ जाती हैं
3840
एमी जैक्सन दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ उनकी फिल्म 2.O में काम कर चुकी है।
एमी जैक्सन दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ उनकी फिल्म 2.O में काम कर चुकी है।
3940
रजनीकांत की फिल्म 2.O हिंदी में भी बनी थी।
रजनीकांत की फिल्म 2.O हिंदी में भी बनी थी।
4040
फिल्म 2.O में बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार विलेन पक्षीराजा बने थे।
फिल्म 2.O में बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार विलेन पक्षीराजा बने थे।