भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप में खेले गए मुकाबलों का फ्लैशबैक

First Published Jun 16, 2019, 7:40 AM IST

अभी तक के वर्ल्ड कप मुकाबलों में हमेशा भारत का पलड़ा भारी रहा है। दोनों देशों के बीच वर्ल्ड कप के छह मुकाबले खेले गए हैं, भारत ने हर मुकाबले में पाकिस्तान को हराया है।

चार मार्च, 1992 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए विश्वकप मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करते सचिन तेंदुलकर। पीछे नजर आ रहे हैं पाकिस्तान के विकेटकीपर मोइन खान। तेंदुलकर ने इस मैच में 54 रन की पारी खेली और भारत ने 43 रन से यह मुकाबला जीता।
undefined
हर भारतीय प्रशंसक को भारत-पाकिस्तान के 1992 में खेले गए विश्वकप के इस मैच की सबसे दिलचस्प तस्वीर याद है। जब झुंझलाहट में पाकिस्तानी बल्लेबाज जावेद मियांदाद भारतीय विकेटकीपर किरन मोरे के सामने उछलने लगे थे।
undefined
1992 के विश्वकप मुकाबले में मियांदाद मोरे द्वारा की गई स्टंपिंग में आउट होने से बच गए थे।
undefined
1996 के मुकाबले में पाकिस्तानी बल्लेबाज आमिर सुहैल को आउट करने के बाद विकेटकीपर नयन मोंगिया के साथ जश्न मनाते तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद। भारत और पाकिस्तान के बीच नौ मार्च, 1996 को विश्वकप का क्वार्टर फाइनल मुकाबला बैंगलौर में खेला गया था। यह मुकाबला सोहैल और प्रसाद के बीच हुई तीखी नोंकझोंक के लिए याद किया जाता है। भारत ने यह मैच 39 रन से जीता।
undefined
1996 के मुकाबले में पाकिस्तानी बल्लेबाज आमिर सुहैल को आउट करने के बाद विकेटकीपर नयन मोंगिया के साथ जश्न मनाते तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद। भारत और पाकिस्तान के बीच नौ मार्च, 1996 को विश्वकप का क्वार्टर फाइनल मुकाबला बैंगलौर में खेला गया था। यह मुकाबला सोहैल और प्रसाद के बीच हुई तीखी नोंकझोंक के लिए याद किया जाता है। भारत ने यह मैच 39 रन से जीता।
undefined
1996 के विश्वकप मैंच में जावेद मियांदाद के रन आउट होने के जश्न मनाते भारतीय खिलाड़ी।
undefined
1996 के वर्ल्डकप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करते सचिन तेंदुलकर। इस मैच में उन्होंने 31 रन बनाए थे।
undefined
8 जून, 1999 को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ज में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए विश्वकप के सुपर सिक्स मुकाबले में पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक को शून्य पर एलबीडब्ल्यू आउट करने के बाद जश्न मनाते अनिल कुंबले। भारत ने यह मुकाबला 47 रन से जीता।
undefined
1999 के वर्ल्डकप के सुपर सिक्स मुकाबले में पाकिस्तान के बल्लेबाज शाहिद अफरीदी को आउट करते तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ।
undefined
1999 के वर्ल्डकप के सुपर सिक्स मुकाबले में पाकिस्तान के बल्लेबाज मोइन खान को आउट करने पर तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद को बधाई देते विकेटकीपर नयन मोंगिया।
undefined
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 1999 के वर्ल्डकप मुकाबले के बाद आतिशबाजी से घिरे भारत और पाकिस्तान के फैन।
undefined
2003 के विश्वकप मुकाबले में 1 मार्च को दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन में खेले गए मुकाबले में सईद अनवर के खिलाफ गेंदबाजी करते आशीष नेहरा। भारत ने यह मुकाबले छह विकेट से जीता।
undefined
2003 के विश्वकप मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान वकार यूनुस से हाथ मिलाते भारतीय कप्तान सौरव गांगुली।
undefined
2003 के वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले के बाद सचिन तेंदुलकर को मैन ऑफ दे मैच का खिताब देते माइक प्रोक्टर। सचिन ने इस मुकाबले में 75 गेंदों पर 98 रन की शानदार पारी खेली थी।
undefined
30 मार्च, 2011 को मोहाली में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान बल्लेबाजी करते सचिन तेंदुलकर। सचिन ने 85 रन की पारी खेली थी। भारत ने 29 रन से यह मुकाबला जीता और फाइनल में जगह बनाई।
undefined
2011 के वर्ल्ड कप भारत और पाकिस्तान के बीछ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले से पहले सचिन तेंदुलकर से हाथ मिलाते प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह। इस मैच को देखने के लिए पाकिस्तानी पीएम यूसुफ रजा गिलानी भी मोहाली पहुंचे थे।
undefined
2015 में एडिलेड में 15 फरवरी को खेले गए विश्व कप मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ शतक (107) का जश्न मनाते विराट कोहली। भारत ने यह मुकाबले 76 रन से जीता।
undefined
2015 में खेले गए विश्वकप मैच के दौरान पाकिस्तान के सोहैल खान से हुई बहस के बाद अंपायर से बात करते विराट कोहली।
undefined
2015 में खेले गए विश्वकप मैच के दौरान पाकिस्तान के सोहैल खान के साथ भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर बहस हुई।
undefined
2015 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए विश्वकप मुकाबले के बाद मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी के साथ विराट कोहली।
undefined
click me!