चल रहे कान्स फेस्टिवल में बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस ने एंट्री ले ली हैं। दीपिक से लेकर हिना खान तक ने अब तक अपने जलवे कान्स में बिखेर दिए हैं। अब फैंस को इंतजार था तो बस ऐश्वर्या राय बच्चन का। लेकिन रविवार को कान्स में जबरदस्त लुक के साथ एंट्री लेने के बाद ऐश्वर्या ने अपने फैंस का यह इंतजार भी खत्म करवा दिया है। देखिए तस्वीरें-
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक ऐश्वर्या राय कान्स में बेहद अलग अंदाज में नजर आईं। उनकी यह मरमेद ड्रेस काफी ग्लैमरस थी जो कि कान्स में मौजूद और सेलेब्स से काफी अलग लुक दे रही थी।
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक ऐश्वर्या राय कान्स में बेहद अलग अंदाज में नजर आईं। उनकी यह मरमेद ड्रेस काफी ग्लैमरस थी जो कि कान्स में मौजूद और सेलेब्स से काफी अलग लुक दे रही थी।
210
वन साइडेड स्लीव वाली इस मरमेड ड्रेस में ऐश्वर्या बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं।
वन साइडेड स्लीव वाली इस मरमेड ड्रेस में ऐश्वर्या बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं।
310
ऐश्वर्या ने कान्स में गोल्डन गाउन के साथ बिल्कुल भी जूलरी केरी नहीं की थी। लेकिन अपने गोल्डन मेकअप के साथ फाइनल टचअप जरूर दिया था।
ऐश्वर्या ने कान्स में गोल्डन गाउन के साथ बिल्कुल भी जूलरी केरी नहीं की थी। लेकिन अपने गोल्डन मेकअप के साथ फाइनल टचअप जरूर दिया था।
410
ऐश्वर्या की यह यूनिक ड्रेस जीन लुइस सबाजी (Jean Louis Sabaji) ने डिजाइन की है
ऐश्वर्या की यह यूनिक ड्रेस जीन लुइस सबाजी (Jean Louis Sabaji) ने डिजाइन की है
510
ऐश्वर्या का कान्स लुक हमेशा से ही हट कर रहा है और इस बार भी वहीं हुआ जो हर बार होता है।
ऐश्वर्या का कान्स लुक हमेशा से ही हट कर रहा है और इस बार भी वहीं हुआ जो हर बार होता है।
610
लेकिन इस बार खास बात यह रही की वह कान्स फेस्टिवस में अकेले नहीं बल्कि अपनी बेटी आराध्या के साथ पहुंची थीं। आराध्या ने ऐश्वर्या से मैचिंग करते हुए येलो कलर की ड्रेस पहनीं थी।
लेकिन इस बार खास बात यह रही की वह कान्स फेस्टिवस में अकेले नहीं बल्कि अपनी बेटी आराध्या के साथ पहुंची थीं। आराध्या ने ऐश्वर्या से मैचिंग करते हुए येलो कलर की ड्रेस पहनीं थी।
710
सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या का यह लुक काफी वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या का यह लुक काफी वायरल हो रहा है।
810
फैंस ऐश्वर्या की मरमेड ड्रेस की भी काफी तारीफ करते दिख रहे हैं।
फैंस ऐश्वर्या की मरमेड ड्रेस की भी काफी तारीफ करते दिख रहे हैं।
910
बता दें ऐश्वर्या ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू 2002 में किया था।
बता दें ऐश्वर्या ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू 2002 में किया था।