यह फिल्मी सितारें देते हैं इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा टैक्स

First Published Apr 15, 2019, 4:36 PM IST

बॉलीवुड सितारें की कमाई करोड़ो में हैं यह सभी जानते हैं। लेकिन उनमें से कौन कितना टैक्स देता है। यह आज हम आपको बताएंगे।

बॉलीवुड सितारें की कमाई करोड़ो में हैं यह सभी जानते हैं। लेकिन उनमें से कौन कितना टैक्स देता है, यह आज हम आपको बताएंगे। सबसे ज्यादा टैक्स देने वालों में करण जौहर और शाहरुख खान जैसे मश्हूर कलाकारों के नाम शामिल है। तो चलिए जानते हैं कि इस लिस्ट में और कौन-कौन शामिल है।
undefined
बॉलीवुड के शहनशा अमिताभ बच्चन ने साल 2018-19 का 70 करोड़ रुपये का टैक्स दिया था। आमिताभ ने इस साल इंडस्ट्री में सबसे सबसे ज्यादा टैक्स भरा है। अमिताभ ने सलमान खान, अक्षय कुमार और शाहरुख खान को भी टैक्स भरने में पीछे छोड़ दिया है।
undefined
पिछले साल 2018 में सलमान खान ने सबसे ज्यादा टैक्स भरा था और 44.5 करोड़ का एडवांस में टैक्स भर दिया था।
undefined
रणबीर कपूर को भले ही हमने पिछले साल और इस साल किसी फिल्म में नहीं देखा, लेकिन आपको बता दें रणबीर ने भी इस साल 16.5 करोड़ का टैक्स भरा है और पिछले साल रणबीर ने 22.3 करोड़ रुपये का टैक्स भरा था।
undefined
करीना कपूर का पिछले साल से ही फिल्मों में आना कम हो गया है। जिसकी वजह से उनकी कमाई भी पहले से 44% कम हो गई है। जिसकी वजह से उन्हें टैक्स भी कम देना पड़ा। करीना ने 3.9 करोड़ रुपये ही टैक्स भरा है।
undefined
बात करें रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री आलिया भट्ट की तो वो इन दिनों इंडस्ट्री में छाई हुई हैं। आलिया ने पिछले साल आलिया ने 2.9 करोड़ रुपये का टैक्स भरा था और इस साल 4.33 करोड़ रुपये का।
undefined
अक्षय कुमार की इनकम इस साल कम हुई है जिसका असर हम उनके टैक्स पर देख सकते हैं। उन्होंने इस बार 29.5 करोड़ रुपये टैक्स दिया है।
undefined
click me!