जल्द होने वाला है इन सितारों की किस्मत का फैसला, राजनीति में होगी एंट्री या नहीं!

First Published May 22, 2019, 10:56 AM IST

2019 लोकसभा चुनावों में बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक के कई फिल्मी सितारें राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने आए हैं। सितारों के सहारे राजनीतिक दलों ने वोट बटोरने से लेकर सीट जीतने का दांव खेला है। लेकिन अब चंद घंटों के बाद परिणाम सामने आने वाले हैं। अब देखना यह होगा कि यह सितारें राजनीति खेल में हिट होंगे या फिर फ्लॉप?

नुसरत जहां- पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्‍य की बशीरहाट लोकसभा सीट से बंगाली ऐक्‍ट्रेस नुसरत जहां को चुनाव 2019 के लिए टिकट दिया है। नुसरत ने मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की और वह ममता बनर्जी से प्रभावित होकर राजनीति में आई हैं।
undefined
सनी देओल- बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली और वह गुरदासपुर से उम्मीदवार के तौर पर खड़े हुए हैं।
undefined
उर्मिला मातोंडकर- बॉलीवुड अदाकारा उर्मिला मातोंडकर ने 2019 के मार्च महीने में ही कांग्रेस पार्टी की सदस्‍यता ली थी। जिन्हें कांग्रेस पार्टी ने नार्थ मुंबई से चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है।
undefined
मिमी चक्रवर्ती- मिमी चक्रवर्ती को इसी साल कोलकाता के जादवपुर से उम्मीदवार है। मिमी जलपाईगुड़ी की हैं और बंगला फिल्मों में काम शुरू करने से पहले वह फेमिना मिस इंडिया मुकाबले में आईं थीं।
undefined
प्रकाश राज- प्रकाश राज दक्षिण भारतीय फिल्म जगत में एक जाना पहचाना नाम हैं। वह ‘आम आदमी पार्टी’ की ओर से बेंगलुरु से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
undefined
click me!