खूबसूरत शक्ल के साथ कमाई की अक्ल भी रखती हैं दीपिका पादुकोण

First Published May 16, 2019, 5:11 PM IST

फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जितनी सुंदर हैं उतनी ही बुद्धिमान भी। वह अच्छी तरह जानती हैं कि मेहनत से कमाए पैसों का निवेश कैसे किया जाए।

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस हैं। इसी के साथ वो कंज्यूमर बेस्ड रिटेल स्टार्टअप्स में एक ऐक्टिव निवेशक के तौर पर उभरती नजर आ रही हैं।
undefined
KA एंटरप्राइजेज बनाने के 18 महीने के अंदर ही इसने ऑनलाइन फर्नीचर रेंटल प्लैटफॉर्म फर्लेन्को और ब्यूटी प्रॉडक्ट्स बेचने वाले ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर्पल जैसे स्टार्टअप्स में निवेश किया है।
undefined
दीपिका के पास Myntra के अलावा अपना खुद का कपड़ों का ब्रैंड 'ऑल अबाउट यू' है। इसके अलावा दीपिका का दूसरा स्टार्टअप्स बिजनेस है जिसके बारे में सार्वजनिक घोषणा नहीं की गई है।
undefined
दीपिका अपने बिजनेस में सिर्फ इन्वेस्टमेंट ही नहीं बल्कि बड़े फैसले भी खुद ही लेती हैं। क्योंकि वह अपने ब्रैंड को इंटरनेशनल लेवल पर लेकर जाना चाहती हैं।
undefined
दीपिका पादुकोण ने हाल ही में 113 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किए हैं और इसके साथ ही वह फोर्ब्स 2018 की लिस्ट में टॉप-5 में हैं। यानी दीपिका सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सेलिब्रिटी की लिस्ट में शामिल हैं। खास बात यह है कि वह एकमात्र भारतीय महिला हैं जो इस लिस्ट में शामिल हैं।
undefined
डफ ऐंड फेल्प्स के मुताबिक, सिर्फ दीपिका पादुकोण और विराट कोहली की ब्रैंड वैल्यू 2018 में 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा रही है।
undefined
दीपिका ने नवंबर 2018 में 21 प्रोडक्ट ब्रैंड्स को एंडोर्स किया जो देश में सबसे ज्यादा हैं।
undefined
undefined
click me!