छोटे पर्दे की पुलिस इंस्पेक्टर ने हॉट तस्वीरों से मचाई सनसनी

Published : Jul 25, 2019, 01:36 PM ISTUpdated : Apr 14, 2020, 03:55 PM IST

सब टीवी के सीरियल एफआईआर की पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला(कविता कौशिक) को तो भूले नही होंगे आप? इन दिनों वह छुट्टियों पर हैं। उनकी बिकनी तस्वीरें इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं।   

PREV
15
छोटे पर्दे की पुलिस इंस्पेक्टर ने हॉट तस्वीरों से मचाई सनसनी
कविता बिकिनी में हॉट योगा करते हुए दिख रही हैं। जिसमें उनकी बॉडी का हर एक कर्व नुमाया हो रहा है।
कविता बिकिनी में हॉट योगा करते हुए दिख रही हैं। जिसमें उनकी बॉडी का हर एक कर्व नुमाया हो रहा है।
25
छुट्टियों के दौरान कविता कौशिक अपनी हॉट बॉडी फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं।
छुट्टियों के दौरान कविता कौशिक अपनी हॉट बॉडी फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं।
35
यह कविता कौशिक के योगाभ्यास का ही कमाल है कि उनका जिस्म इतना फिट और दुरुस्त है।
यह कविता कौशिक के योगाभ्यास का ही कमाल है कि उनका जिस्म इतना फिट और दुरुस्त है।
45
कविता कौशिक 'एफआईआर' के अलावा 'बधाइयां जी बधाइयां', 'कुटुंब' और डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा' में नजर आ चुकी हैं। इसके साथ ही वे पंजाबी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं।
कविता कौशिक 'एफआईआर' के अलावा 'बधाइयां जी बधाइयां', 'कुटुंब' और डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा' में नजर आ चुकी हैं। इसके साथ ही वे पंजाबी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं।
55
कविता के पास एक सुंदर शरीर है और वह इसे दिखाने से परहेज नहीं करतीं। वह पहले भी कई सेक्सी तस्वीरें खिंचा चुकी हैं।
कविता के पास एक सुंदर शरीर है और वह इसे दिखाने से परहेज नहीं करतीं। वह पहले भी कई सेक्सी तस्वीरें खिंचा चुकी हैं।

Recommended Stories