#KalankTitleTrack: ‘कलंक नहीं इश्क है’

First Published | Mar 28, 2019, 1:24 PM IST

फिल्म ‘कलंक’ का टाइटल सॉन्ग ‘कलंक नहीं इश्क है’ कल रिलीज होने वाला है। यह गाना बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया है और अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है। 
 

फिल्म ‘कलंक’ का टाइटल सॉन्ग ‘कलंक नहीं इश्क है’ कल रिलीज होने वाला है। यह गाना बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया है और अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है।
इस गाने में फिल्म के सभी कलाकारों को दिखाया जाएगे। खासतौर से आलिया भट्ट जो कि ‘रूप’ का किरदार निभा रही हैं और वरुण धवन ‘जफर’ का।
सॉन्ग कंपोजर प्रीतम चक्रवर्ती ने इस गाने को लेकर खुलासा किया है कि इसमें कलाकारों की इमोशनल साइड दिखाई जाएगी।
साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि यह गाना काफी रोमेंटिक होगा और साथ ही सूफी अंदाज भी देखने को मिलेगा।
click me!