करण जौहर ने लगाई बॉलीवुड में नेपोटिज्म की लाइन

First Published May 11, 2019, 3:46 PM IST

बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री लेना कोई आसान बात नहीं है लेकिन अगर आप किसी बॉलीवुड सितारे के भाई-बेटे या कोई भी रिश्तेदार हैं तो आपके लिए इंडस्ट्री में आना बेहद आसान है। जिसका सबूत है करण जौहर की नेपाटिज्म लिस्ट। तो चलिए जानते हैं अब तक करण जौहर ने कितने फिल्मी सितारों के बच्चों को इंडस्ट्री में लॉन्च किया है- 

आलिया भट्ट- आलिया भट्ट ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से की थी। यानी करण जौहर ने ही मशहूर फिल्ममेकर महेश भट्ट की बेटी आलिया की एंट्री इंडस्ट्री में करवाई थी।
undefined
वरुण धवन- वरुण धवन के पापा फिल्म डायरेक्टर डेविड धवन हैं। वरुण ने भी ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपनी इंडल्ट्री में एंट्री ली थी। जिन्हें करण जौहर ने ही मौका दिया था।
undefined
सिधार्थ मलहोतरा- सिधार्थ मलहोतरा एक्टर से पहले करण जौहर के असिस्टेंट डायरेक्टर थे। इन्होंने भी करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपनी शुरुआत की थी।
undefined
जाह्नवी कपूर- जाह्नवी कपूर फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बेटी हैं। बावजूद उसके करण जौहर ने ही जाह्नवी को इंडस्ट्री में फिल्म ‘धड़क’ से एंट्री करवाई। साल 2018 में जाह्नवी ने अपनी पहली फिल्म की थी।
undefined
ईशान खट्टर- ईशान खट्टर अभिनेता शाहिद कपूर के कजिन हैं। शाहिद के होने से ईशान को भी फाइदा हो गया और उनको भी करण जौहर ने नोपोटिज्म की लिस्ट में एड कर लिया। ईशान ने जाह्नवी के अपोजिट ‘धड़क’ से इंडस्ट्री में एंट्री ली थी।
undefined
चंकी पांडे की बेटी 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। अनन्या 20 साल की है और वह पहली बार मतदान करेगी।
undefined
click me!