Pankaj Udhas Funeral: नम आंखों से दी गई मशहूर गायक पंकज उधास को विदाई, मिला गार्ड ऑफ ऑनर

देश के मशहूर गज़ल गायक पंकज उधास को आज मुबंई में अंतिम विदाई दी गई। बेटी ने नम आखों से गायक पंकज उधास को विदा किया। सोमवार को गायक पंकज उधास का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। उनके अंतिम सफर को राजकीय सम्मान दिया गया। हिंदू रिति रिवाज के साथ मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Pankaj Udhas funeral singers and bollywood celebs pay condolence to indian gazal singer xbw

पिता पंकज उधास को अंतिम विदाई देने आई उनकी बेटी सहित परिवार के अन्य सदस्य शामिल हुए। पंकज उधास की बेटी फूट फूट कर रोती दिखीं। 

Pankaj Udhas funeral singers and bollywood celebs pay condolence to indian gazal singer xbw

बॉलीवुड के फेमस सिंगर सोनू निगम भी पंकज उधास के अंतिम दर्शन करने पहुंचे थे। उन्होंने गायक पंकज उधास को अंतिम विदाई दी।

फिल्म निर्देशक और संगीतकार विशाल भरद्वाज ने भी गायक पंकज उधास को आखिरी विदाई दी। साथ ही संगीत निर्माता सलीम भी अंतिम विदाई में दिखाई पड़े। 

गायक पंकज उधास के परिवार ने उन्हें आंखों में नमी लिए अंतिम विदाई दी।पकंज उधास का अंतिम संस्कार मुंबई के वर्ली शमशान घाट में किया जाएगा। 

vuukle one pixel image
click me!