mynation_hindi

बंगाली एक्ट्रेस मधुमिता सरकार के बोल्ड लुक ने बढ़ाया टेम्परेचर, वायरल हुईं तस्वीरें

Published : Aug 25, 2023, 09:34 PM ISTUpdated : Aug 26, 2023, 02:42 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क ।  मधुमिता सरकार ( Madhumita Sarkar ) भारतीय (बंगाली) फिल्म इंडस्ट्री की सबसे पॉप्युलर एरक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं । उनकी अट्रेक्टिव और खूबसूरत अदाओं के साथ-साथ उनकी बेहतरीन एक्टिंग स्किल ने उन्हें सक्सेस के मुकाम पर पहुंचा दिया है । मधुमिता सरकार की लेटेस्ट हॉट और बोल्ड तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रहीं हैं । Photo Courtesy: Instagram

PREV
17
बंगाली एक्ट्रेस मधुमिता सरकार के बोल्ड लुक ने बढ़ाया टेम्परेचर, वायरल हुईं तस्वीरें

मधुमिता सरकार ( Madhumita Sarkar ) अपनी हॉटनेस और एक्टिंग से धीरे-धीरे पॉप्युलैरिटी हासिल करती जा  रही हैं। 
 

27

मधुमिता सरकार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ बेहद बोल्ड और अट्रेक्टिव तस्वीरें शेयर करके फैंस को चौंका दिया है।

37

मधुमिता इस thig-slit black outfit में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जहां वह अपने सेक्सी क्लीवेज और कर्व्स दिखा रही हैं।
 

47

मधुमिता ने एनिमल प्रिंटेड टॉप में अपना परफेक्ट फिगर और क्लीवेज फ्लान्ट किए हैं, जिसे उन्होंने ब्रेसलेट और घडि़यों के साथ पेयर किया है।

57

सरकार ने अपने एनिमल प्रिंटेड टॉप को बेज पेंट और ब्लैक हील्स के साथ पेयर किया है, वह इस आउटफिट में पहले बेहद हॉट दिखाई दे रही हैं ।

67

मधुमिता सरकार ने इस रिवीलिंग आउटफिट में अपने परफेक्ट कर्व्स को दिखाते हुए इंटरनेट का टेम्परेचर बढ़ा दिया है। वे अपने फैंस को सरप्राइज करती दिख रही हैं । 

77

मधुमिता सरकार अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेक्सी अंदाज वाली तस्वीरें शेयर करती हैं। उनकी हर पोस्ट पर फैंस आंखें गड़ाकर इंतज़ार करते हैं।  

Recommended Stories